
TATA Harrier : जैसा की हम सब जानते ही है की टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। जोकि अपने मॉडल्स में दिन व दिन बदलाब करती आपको बतादें आज टाटा मोटर्स ने अपनी हॉट सेल्लिंग कार Harrier का फेसलिफ्ट मॉडल लांच किआ है। तो आइए जानते है कार के बारे में कुछ डिटेल्स :
TATA Harrier Facelift : इंजन
नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Announce your arrival with the stylish R18 Alloys of the New Harrier, available in the Fearless Persona, across all 4 colors.
Bookings Open Now! – https://t.co/NpzFkpkZ0z#NewHarrier #TataHarrier #BookingsOpen pic.twitter.com/ZLjEcSskSL
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 8, 2023
इंटीरियर :
केबिन के अंदर, नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एक नए 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड लोगो से लैस है। साथ ही इसमें एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। ऑफर किए गए फीचर्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और एडास शामिल है।
TATA Harrier Facelift : क्या है कीमत
कंपनी ने आखिरकार नई हैरियर और नई सफारी गाड़ी की कीमत से पर्दा उठा दिया है। नई हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपए तक जाती है। हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।