Tata Nexon: टाटा मोटर्स अक्सर अपनी गाड़ियों में नए फीचर देता है, कंपनी की गाड़ियों में कम दाम में हाई क्लास फीचर्स मिलते हैं। कंपनी अब अपनी गाड़ियों में एक नया फीचर लेकर आयसा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं panoramic sunroof की। अभी तक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन में ये फीचर नहीं मिलता है, लेकिन अब कंपनी अपनी इस कार का नया वेरिएंट लेकर आ रहा है, जिसमें ये सनरूफ होगी।
बता दें कि पैनोरमिक सनरूफ सामान्य सनरूफ से बड़ी होती है। ये कार के ड्राइवर केबिन से रियर सीट तक जाती है। इसमें बड़ा और मजबूत ग्लास पैनल दिया जाता है। जिससे कार के बाहर का व्यू बेहतर मिलता है और उसमें से रोशनी भी अधिक आती है। इस सब के अलावा इमरजेंसी होने पर इससे आसानी से कार से बाहर भी निकला जा सकता है।
Tata Nexon का स्पेसिफिकेशन
Tata Nexon में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन अवेलेबल है, बाजार में जल्द इसका सीएनजी इंजन भी आएगा। टाटा मोटर्स की इस धाकड़ कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह कार ईवी, सीएनजी, पेट्रोल और डीजल तीनों ऑप्शन में आती है।
Tata Nexon में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स
- कार में अलॉय व्हील और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।
- ये कार 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है, जो इसके इंटीरियर लुक को बढ़ाता है।
- रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
- 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमांइडर आता है।
- कार में एलईडी हेडलाइट और ऑटो एसी का फीचर मिलता है।
- मैनुअल और ऑटोमैटिक टांसमिशन के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार