Home ऑटो न्यू Tata Nexon की दस्तक ने दिया हार्ट अटैक, Creta की हुई...

न्यू Tata Nexon की दस्तक ने दिया हार्ट अटैक, Creta की हुई फूस

Tata Nexon New SUV 2023 : सभी फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनियां ग्राहकों की डिमांड को ध्यान के रखते हुए और समझते हुए अपनी नई नई कार के साथ ही पुरानी गाड़ियां भी नए वर्जन में लॉन्च कर पेश कर रही है.

Tata Nexon New SUV 2023 : सभी फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनियां ग्राहकों की डिमांड को ध्यान के रखते हुए और समझते हुए अपनी नई नई कार के साथ ही पुरानी गाड़ियां भी नए वर्जन में लॉन्च कर पेश कर रही है. ऐसा ही कुछ टाटा द्वारा किया गया है. अब आपको एकदम न्यू लुक और अपडेट उपकरण के साथ मिलेगी Tata Nexon New SUV 2023

इस नई टाटा की Tata Nexon New SUV 2023 में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलने वाले है. सबसे पहले बदलाव इसके लुक में किया गया है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर पहले के मुकाबले और भी अधिक खूबसूरत देने का ऐलान कर दिया गया है. वहीं इसके अलावा इसका इंजन और इसमें मौजूद सभी फीचर्स लेटेस्ट और अपडेट दिए जा रहे है. पूरी जानकारी इस गाड़ी की लेने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें.

https://vidhannews.in/auto/tata-blackbird-launched-with-standard-features-know-price-and-luxury-features-05-09-2023-66612.html?amp=1

Tata Nexon New SUV 2023 All Details

टाटा मोटर्स की इस नई अपडेट Tata Nexon SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी आपको पूरी डिटेल्स से देते है. इसमें आपको कई सारे महत्वपूर्ण अपडेट लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. इसके आपको एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सेफ्टी के लिए इमरजेंसी ब्रेक, चाइल्ड लॉक और एयरबैग्स जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही है.

https://vidhannews.in/auto/hyundai-exter-suv-the-killer-look-of-hyundai-exter-attracted-everyone-know-all-the-features-and-engine-information-06-09-2023-66886.html?amp=1

Tata Nexon New SUV 2023 Engine Information

Tata Nexon SUV का पहले के मुकाबले और भी अधिक पावरफुल और सॉलिड दिया गया है जो ज्यादा पॉवर देने में सक्षम रहने वाला है.इसमें अब आपको एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाना तय है. जो कि 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जा रहा है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें : 

https://vidhannews.in/auto/hero-hunk-new-bike-hero-hunk-became-everyones-favorite-stormy-features-with-amazing-engine-06-09-2023-66900.html?amp=1

Exit mobile version