
Tata Nexon: इन दिनों देश के ऑटो बाजार के अंदर नई एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से चल रही है. ऐसे में अगर आप भी सोच रहे है नई एसयूवी गाड़ी लेने की, तो टाटा की एसयूवी गाड़ियों पर मची है लूट. जिसके जरिए आप बहुत ही सस्ते में नई एसयूवी गाड़ी को अपना बना सकते है.
दरअसल बता दें, इस दिवाली हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी अपनी शानदार शानदार गाड़ियों पर आकर्षित ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित करने में है. ऐसे में टाटा मोटर्स के फोर व्हीलर सेक्शन में आपको बेहतरीन और किफायती ऑफर मिल रहे है. अगर आप टाटा की Tata Nexon लेंगे तो आपको बहुत ही सस्ती ईएमआई इस गाड़ी की खरीद पर मिल जायेगी.
Tata Nexon Price
अगर टाटा की टाटा Nexon की
बात की जाए तो इसका Nexon XE की कीमत आपको 7,99,900 रुपये पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी एक्सशोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी ही जाती है 8,99,983 रुपये तक. वहीं अगर आप इसको किस्तों पर लेने की सोच रहे है. तो अब आपको बहुत ही आसान किस्तों में यह गाड़ी मिल जायेगी. फाइनेंस पर अगर आप इसको लेंगे तो आपको इस एसयूवी के लिए मात्र 16,919 रुपये की आसान किस्त हर महीने देनी है.
Tata Nexon Finance Plan
टाटा के इस गाड़ी पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. Tata Nexon XE को किस्तों पर लेने के हिसाब से आपको
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. यह लोन 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर दिया जा रहा है. जो की 7,99,983 रुपये का लोन होगा. इसके बाद आपको 1 लाख रुपये तक की डाउन पेमेंट कंपनी को करनी है.यह लोन आपका 5 साल के लिए होगा.जिसकी किस्त हर महीने 16,919 रुपये में ईएमआई के तौर पर होगी.
Tata Nexon XE Engine
इंजन के मामले में इसमें आपको इसका इंजन एकदम तगड़ा मिलेगा. जो कि 1199 सीसी का इंजन है. इस इंजन की क्षमता 5500 आरपीएम पर 118.35 bhp की अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करें की है. इसी के साथ साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. माइलेज के मामले में इसमें आपको 17.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
Diwali Dhamaka! Honda Activa H Smart अब मात्र 10 हज़ार में लाएं घर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे