
Tata Punch facelift: इंडिया में इन दिनों पांच सीटर सस्ती गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं, लोग हैचबैक के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के दीवाने हैं। ये एसयूवी धाकड़ लुक्स के साथ दमदार पावर इंजन के साथ आती हैं। टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करता है, कंपनी इस सेगमेंट में अपनी एक कार नवंबर 2024 में लॉन्च करने वाला है। दरअसल ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक टाटा पंच का नया वर्जन है। इस नए वर्जन के लुक्स में कई बदलाव किए गए हैं।
Tata Punch में धांसू फ्रंट लुक
Tata Punch में पहले से अधिक बोल्ड फ्रंट लुक और कलर ऑप्शन मिलेंगे। कार की टेललाइट में थोड़ा बदलाव हो सकता है। इस कार में हाई पावर 1199 cc का इंजन दिया गया है। इसें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है। बता दें ये कार सीएनजी इंजन, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी आती है। नया वेरिएंट तीनों इंजन में अवेलेबल होगा।
Tata Punch में हाई माइलेज
Tata Punch सीएनजी पर कार 26 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें 140 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इस कार का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिया गया है।कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर आते हैं।
Tata Punch में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस कार में चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार पेट्रोल पर 18.8 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में छह एयरबैग और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ये कार 187 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे कच्चे रास्तों पर कार जमीन पर टच नहीं होती।