
Best Camera Phone: भारतीय मोबाइल बाजार में बजट के अनुसार आपको कई फोन मिल जाएंगे। इसमें प्रीमियम क्वालिटी से लेकर मिडरेंज फोन भी शामिल है। इन फोन पर आए दिन ऑफर भी आती रहती है। ऑफर के चलते हर कोई इन फोन को खऱीदना चाहता हैं।
अगर आपको 50 एमपी वाला और 5000 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी वाला फोन सिर्फ और सिर्फ 13 हजार की कीमत में मिले तो आप विश्वास नहीं करेंगे। पर ये बात बिल्कुल ठीक है कि इस फोन की कीमत यहीं है और इसमें दी हुई फीचर्स बेमिसाल है तो चलिए जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से..
Best Camera Phone: फोन फीचर्स
सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई सेल्फी का शौकीन है। ऐसे में स्मार्टफोन में अच्छा सेल्फी कैमरा होना बहुत जरूरी है
बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन
अच्छी सेल्फी के लिए लोग 1-2 लाख भी खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 13 हजार के इस फोन में भी 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
HMD Crest भारत में लॉन्च
नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD में अपना पहला स्मार्टफोन HMD Crest लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ डुअल रियर और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
HMD Crest का कैमरा
50MP का मेन कैमरा दिया हुआ है तो वहीं 2MP का सेकेंडरी कैमरा और इसके अलावा 50MP का ही फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है। कैमरे के साथ कई फिल्टर और फीचर्स का सपोर्ट है।
HMD Crest की डिस्प्ले
सिर्फ इतना ही नहीं फोन में FHD+ OLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें यूनिसोक T760 5G 6nm प्रोसेसर है।
स्लो मोशन वीडियो
सेल्फी कैमरे से आप स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप बिना स्क्रीन पर क्लिक किए हुए भी सिर्फ स्पेशल सिंबल की मदद से फोटो-वीडियो क्लिक कर सकते हैं।
HMD Crest की कीमत
इसके 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 14,499 रुपये है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
HMD Crest बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। अच्छी बात यह है कि बॉक्स में चार्जर भी आता है। फोन की लुक काफी बेहतरीन है और स्लिम लुक है।
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे