Tata Tiago EV: बाजार में इन दिनों कम रनिंग कॉस्ट पर चलने वाली कई ईवी कार मौजूद हैं। सीएनजी के बाद मेट्रो सिटी में लोग इन गाड़ियों का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक धांसू ईवी कार है Tata Tiago EV.ये कार 19.2 और 24 kWh दो बैटरी सेटअप के साथ आती है।
Tata Tiago की कीमत
टाटा की इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलता है। कार घरेलू चार्जर से छह घंटे में फुल चार्ज होती है। कार में छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगा। इस कार का बेस मॉडल 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। आइए आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Tata Tiago का बूट स्पेस
Tata Tiago EV फास्ट चार्जिंग से महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस कार की लंबाई 3769 mm और चौड़ाई 1677 mm की है। इस कार में 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसमें 250 और मैक्सिमम 315 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
Tata Tiago का चार्जिंग टाइम
कार में फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे ये 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। ये फैमिली कार है, जिसमें सामान रखने के लिए कार का धाकड़ इंजन 60.34 से 73.75 Bhp की हाई पावर जनरेट करता है। ये कार सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस कार में सात वेरिएंट आते हैं।
Tata Tiago के फीचर्स
कार का टॉप मॉडल 11.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल का भी ऑप्शन मिलता है। इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश