
Tripura Famous Visiting Places: बेहद खूबसूरत त्रिपुरा राज्य भारत के बेहद खूबसूरत राज्यों में से एक है और यहां के नजारे और ठंडी हवा टूरिस्ट को आकर्षित करती है। आप दोस्तो या फिर परिवार संग मानसून विजिट प्लान बना सकते हैं और इस मानसून टूरिस्ट त्रिपुरा विजिट का प्लान आपके लिए बिल्कुल बेहतर रहेगा और ये हम नहीं कह रहे है, क्योंकि यहां घूमने का लगभग हर किसी का सपना होता है आज भारत के इस छोटे से राज्य की हम आपको बेहद ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपका मन मोह जाएगा, तो चलिए जानते हैं
Tripura Famous Visiting Places: ये है शानदार जगहें
अगरतला
अगरतला त्रिपुरा की राजधानी है और यहां की खूबसूरत पहाड़ियों और खूबसूरत घाटियों के कारण टूरिस्ट को यह जगह बेहद आकर्षित करती हैं। यहां साल दर साल लाखों करोड़ो सैलानी घूमने आते है और प्रकृति के मनमोहक दृश्यों को एंजॉय करते है। यहां सेलेफी शौकीनों के लिए भी एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी।
मेलाघर
त्रिपुरा के मेलाघर में आप नीरमहल और रुद्रसागर झील सहित कई अच्छी जगहें घूम सकते हैं। यह देश में ही नहीं जबकि पूरी दुनिया में फेमस है। सैलानियो के यहां आने की एक मेन वजह यहां नीरमहल के साथ रुद्रसागर की झील भी है। यहां के प्राकृतिक दृश्य मन हर लेते है और अपना बना लेते हैं। यहां आकर आपके जाने का मन वापिस नहीं करेगा।
उदयपुर
उदयपुर त्रिपुरा की काफी खूबसूरत जगह है और यहां आपको ऐतिहासिक मंदिरों के साथ कई सुंदर जगहें मिलेंगी। अगर आप यहां आकर पुराने मंदिरों भी घूमने जाना चाहते है तो ये सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है जहां आपको सब कुछ मिलेगा और आप पूरी तरह से एन्जॉय कर पाओगे। यहां शॉपिंग डेस्टिनेशन के साथ सेल्फी प्वाइंट का भी आप आनंद उठा सकते हैं।
कैलाशहर
कैलाशहर टूरिस्ट के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन प्लेसेज में से एक है और यहां की खूबसूरती देखने लायक है। यहां सैलानी अपना दिल दे बैठते हैं। भाग-दौड़ वाली जिंदगी से निकल कर आप यहां प्यार के पल को बिता सकते हैं।
नीर महल
नीर महल त्रिपुरा के लेक प्लेस के नाम से प्रसिद्ध है और यहां के नजारे बेहद शानदार हैं और बेहद ही खूबसूरत पल आप यहां बिता सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे