TATA TIAGO EV की मची धूम, जबरदस्त रेंज के साथ बिंदास फीचर्स

TATA TIAGO EV : टाटा की शानदार और जबरदस्त रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी लॉन्च हो चुकी है। अपनी शानदार फिचर्स के कारण यह सबको अपना दीवाना बना रही है.

TATA TIAGO EV : नई नई गाड़ियां ऑटो बाजार में मौजूद है. आए दिन हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी इंडियन ऑटो सेक्टर में अपनी शानदार गाड़ियां पेश कर सबको दीवाना कर रही है. ऐसे में अगर टाटा की बात करें तो, टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च कर दी गई है एक ऐसी गाड़ी जो पेट्रोल वाली नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक है.

इन दिनों देखा जा रहा है लोग पेट्रोल वाली गाड़ियों को छोड़ अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ जा रहे है. ऐसे में ऑटो सेक्टर में लॉन्च हो चुकी है टाटा की TATA TIAGO EV टाटा टियागो ईवी. यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम शानदार और बिंदास दिया गया है. इसके अलावा इसमें अपको जबरदस्त रेंज मिलने वाली है. बाकी अन्य खासियत आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की पूरे विस्तार से.

TATA TIAGO ELECTRIC Car Varient

आपको बता दें टाटा मोटर्स द्वारा टाटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में तीन अलग अलग मॉडल लॉन्च हुए है. जो कि Tata Tiago Ev, Tata Tiagore Ev और Tata Nexon Ev वेरिएंट है. तीनों ही मॉडल अपने आप में ही धूम मचा रहे है. तीनों का लुक एकदम किलर और क्रेजी कर देने वाला है.

TATA TIAGO Electric Car Battery Pack

टाटा की टाटा टियागो ईवी में मिलने वाले बैटरी पैक की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको जबरदस्त बैटरी पैक दिया गया है. इसमें टाटा कम्पनी द्वारा दो अलग अलग बैटरी बैक दिए गए है.इसमें आपको मौजूद मिलता है 19.2kWh का बैटरी पैक, जिसको 24kWh के मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसके बेस मॉडल वाली गाड़ी आपको 60bhp की पावर और 110 NM का टार्क जेनरेट करती है. वहीं इसके टॉप मॉडल में आपको 74bhp की पावर और 114NM का टार्क जेनरेट मिलेगा.

TATA TIAGO Electric Car Range

रेंज की जानकारी भी आपको डिटेल्स से देते है. इस टाटा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के बेस वैरिएंट को आप फुल सिंगल चार्ज में तकरीबन 250 किलोमीटर तक चला सकते है. वहीं अगर इसके टॉप वैरिएंट के रेंज की जानकारी दे तो इसको आप एक बार में सिंगल चार्ज में करीब 315 किलोमीटर का सफर कर सकते है. इस बैटरी को सुपर फास्ट तरीके से चार्ज करने के लिए आपको दिया जा रहा है दो डीसी फास्ट चार्जर. यह चार्जर आपको 3.3kW और 7.2kW का मिलेगा.

Toyota Urban Cruiser का किलर लुक, धमाकेदार फीचर्स और धांसू इंजन

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles