TVS iQube Sales :भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके पीछे का कारण है पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ती हुई कीमतें,जिससे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर मोड़ रहे हैं और धुआंधार बिक्री हो रही है टीवीएस मोटर्स ने अगस्त 2024 में 3.91 लाख टू-व्हीलर की बिक्री कर 13.23% की शानदार ग्रोथ हासिल की है वहीं अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 3.45 लाख यूनिट का था.टीवीएस कंपनी में आईक्यूब (TVS iQube) एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसका कंपनी की ग्रोथ में अहम रोल है.पिछले महीने की बात करें तो कंपनी ने आईक्यूब की 24,779 यूनिट बेची थीं.जबकि जुलाई 2023 में इसकी 23,887 यूनिट बिकी थीं.कंपनी की कुल बिक्री में इसने 6.54% की हिस्सेदारी दी.
iQube के इस साल यानी 2024 के सेल्स डेटा पर नजर डालें तो अगस्त माह मे iQube की ज्यादा बिका हुई है .बीते महीने अगस्त मे इस स्कूटर की सेल्स 24,779 यूनिट्स की रही. खास बात ये है कि साल 2023 में भी अगस्त में iQube की सबसे ज्यादा यूनिट बिकी थीं.कुल मिलाकर इस साल जनवरी से अब तक इसकी 1,39,676 यूनिट बिक चुकी हैं. जबकि, 2023 मे इन 8 महीने की तुलना 2024 से की जाय तो यूनिट के हिसाब से आईक्यूब की सेल इस साल बढ़ी है.
TVS iQube को चलाने का खर्च
टीवीएस के मुताबिक किसी भी पेट्रोल टू-व्हीलर के मुकाबले आईक्यूब को चलाने का खर्च बेहद कम है. कंपनी का कहना है कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर है इस हिसाब से पेट्रोल गाड़ी के 50,000 किलोमीटर चलाने का खर्च तकरीबन 1 लाख रुपये आता है. वहीं, iQube को इतने ही दूरी चलाने का खर्च महज 6,466 रुपये ही आता है. कंपनी का यह भी कहना है कि पेट्रोल टू-व्हीलर गाड़ी के मेंटेनेंस में भी काफी खर्च होता है, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है.साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर टैक्स में भी बचत होती है.कंपनी के मुताबिक, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से सालभर में लगभग 93,500 रुपये की बचत की जा सकती है.
एक बार फुल चार्ज पर 145 Km चलती है iQube
TVS के अनुसार iQube को फुल चार्ज करने का खर्च मात्र 19 रुपये आता है.iQube के ST मॉडल को फुल चार्ज होने पर 145 Km तक चलाया जा सकता है और इसको जीरो से फुल चार्ज करने मे करीब 4 घंटे और 6 मिनट का वक्त लगता है .यानी आप अगर डेली 30Km चलते हैं तो इसे सप्ताह में 2 बार चार्ज करना होगा.दो बार चार्ज करने का खर्च 37.50 रुपये होगा. यानी महीने का खर्च औसतन 150 रुपये होता है. और एक दिन के हिसाब से यह खर्च 5 रुपये होगा. यानी आप हर दिन औसतन 30Km आराम से चल सकते हैं.
एडवांस फीचर्स से लैस है iQube
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस फीचर्स से लैस है इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन, वॉयस असिस्ट,इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, एलेक्सा स्किलसेट,इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी और 5.1 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है, जिसकी रेंज 140 किमी है.इसमे म्यूजिक कंट्रोल,व्हीकल हेल्थ के साथ 4G टेलीमैटिक्स प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन जैसे फीटर्स मिलते हैं. यह इसका चार्जिंग सपोर्ट 1.5kW फास्ट- सपोर्ट करता है. इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम और एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं देता है.
ये भी पढ़ें-Mahindra Thar लवर्स की बल्ले-बल्ले, मिल रहा 3 लाख का डिस्काउंट , जल्दी करवाएं बुक