TVS Radeon Base Edition: दिवाली पर अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, टीवीएस ने अपनी नई बाइक लॉन्च की है। ये नई बाइक ऑल ब्लैक कलर में बेहद डैशिंग लुक्स दे रही है। दअरसल, कंपनी ने अपनी TVS Radeon का नया एडिशन निकाला है। ये बाइक Hero Splendor Plus को टक्कर देती है।
TVS Radeon का इंजन पावर
TVS Radeon में 109.7 cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.19 PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क ऑफर करता है। बाइक में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो सड़क पर राइडर को फुल कंट्रोल देते हैं। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो सिटी की स्मूथ सड़क और टूटी सड़कों पर हाई परफॉमेंस देता है। इस बाइक में तीन वेरिएंट आते हैं।
TVS Radeon के फीचर्स
इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें USB पोर्ट मिलेगा जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर है, जो खराब सड़कों पर चलाने वाले को ज्यादा झटके नहीं लगने देते। इसके अलावा बाइक में सिंगल पीस सीट आती है।
TVS Radeon में डिस्क ब्रेक
बाइक में डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन है, जो 81,394 रुपये में मिलता है। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर आते हैं। ये बाइक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा है बाइक के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। बाइक में कलर LCD स्क्रीन और डिजिटल मीटर आता है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है।
TVS Radeon में सिंपल हैंडलबार
बाइक में सिंपल हैंडलबार के साथ डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। बाइक में तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज जनरेट होती है। कंपनी इसमें कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन देती है। बाइक में नया ऑल ब्लैक कलर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार