TVS Ronin के किलर लुक से सभी हुए फिदा, तगड़ा इंजन और धांसू फीचर्स

TVS Ronin : इस फेस्टिवल सीजन तूफानी फीचर के साथ दबंग किलर लुक वाली टीवीएस की TVS Ronin खरीदकर लाएं घर, बिंदास माइलेज और तगड़ा इंजन उपलब्ध.

TVS Ronin : फेस्टिवल सीजन है ऐसे में सभी लोग अपने घर नई चीजें ला रहे है. इसी बीच कई इस दिवाली पर नए इलेक्ट्रिक समान, कई लोग नई बाइक और गाड़ियां लेने की सोच रहे है. तो अगर आप इस वक्त लेने की सोच रहे है कोई नई बाइक, तो मौका है एकदम तगड़ा. मौके पर चौंका मारते हुए घर ले लाएं टीवीएस की गुड लुक किलर बाइक.

इस खबर में जिस बाइक की हम बात कर रहे है. उस बाइक का नाम है TVS Ronin, बता दें टीवीएस की यह बाइक एक नए एडिशन में पेश की गई है. जिसका लुक तो अमेजिंग और किलर है ही. साथ ही इसमें दिया गाए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम झन्नाटेदार है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम धांसू और तगड़ा है. तो अगर आप भी लेने वाले है इस फेस्टिवल इस बाइक को तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी.

TVS Ronin New Edition Engine Details

टीवीएस की इस बाइक के इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको तगड़ा वाला धांसू इंजन दिया जा रहा है. बता दें इसमें आपको मौजूद मिलेगा 225.9 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन, जो एक्स्ट्रा और ज्यादा पॉवर जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. यह इंजन की स्पीड 5 स्पीड गियरबॉक्स और असिस्टम और स्पिलर क्लच के साथ दी जा रही है.

TVS Ronin Special Edition All Features

टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन के अगर फीचर की बात करें तो इसमें आपको सभी बेहतरीन और सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है. अपको इसमें डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, दो राइडिंग मोड- रेन और अर्बन, एडजस्टेबल लीवर, 17 इंच अलॉय व्हील, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.

TVS Ronin Special Edition Price

कीमत इस बाइक की एक्स-शोरूम अपको पढ़ने वाली है 1.73 लाख रुपये तक की कीमत पर. वहीं ऑन रोड इसकी कीमत आपको और ज्यादा पढ़ जायेगी.

Suzuki eVX लंबी रेंज के साथ भरेगी फर्राटे, लग्जरी फीचर्स के साथ सुंदर इंटीरियर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles