Home ऑटो Upcoming Cars 2024: यह सभी कारें नए साल में होंगी लॉन्च, जानिए...

Upcoming Cars 2024: यह सभी कारें नए साल में होंगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ होगा खास

Upcoming Cars 2024: यह सभी कारें नए साल में लॉन्च होकर मचाने वाली है ऑटो सेक्टर के अंदर धूम, मिलेंगे सभी खास फीचर्स और तगड़ा इंजन.

Upcoming Cars 2024: नया साल आने ही वाला है. लेकिन इसी बीच एक चर्चा काफी चल रही है. वो चर्चा यह है कि अगले साल 2024 में ऐसी कई कार लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है, जो काफी ऑटो सेक्टर में धूम मचा देने वाली है.

यह सभी गाड़ियां 10 लाख रुपए तक की कीमत में मिलने वाली है. इन सभी गाड़ियों में आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है एकदम न्यू और लेटेस्ट. वहीं इन आने वाली गाड़ियों में इंजन भी एकदम दमदार मिलेगा. आइए जानते है इन सभी गाड़ियों की लिस्ट पूरे विस्तार से.

Kia Sonet 2024

साल 2024 में लॉन्च होने की पूरी तैयारी है, Kia Sonet 2024 इसका लुक और डिज़ाइन एकदम शानदार और बेहतरीन दिया गया है. वहीं इसमें अपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक दिए जाने वाले है. इसके अलावा अपको बता दें इसकी बुकिंग अभी से शुरू कर दी गई है. कीमत के मामले में आपको यह गाड़ी लगभग 10 लाख रुपए से ऊपर तक मिलने वाली है.

इस नई किया सोनेट (Kia Sonet) में आपको सभी एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी पोर्ट, नेविगेशन, 6 एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाने वाले है.

Kia Sonet 2024 Engine

वहीं इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा और धांसू दिया है. इसमें अपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा और एक और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मौजूद मिलेगा.

Maruti Swift 2024

मारुति का नया मॉडल Maruti Swift 2024 भी नए अवतार में लॉन्च होने की पूरी तैयारी है. यह मॉडल आपको अब पहले के मुकाबले और ज्यादा पावरफुल दमदार इंजन के साथ मिलेगा. इसमें अपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित इंजन मिलने वाला है. वहीं माइलेज माइलेज पहले से भी अधिक होगा.

इंजन के मामले में इसमें आपको दमदार इंजन दिया जाने वाला है. इसमें अपको 1.1 लीटर का इंजन मिलेगा. जो अपको 82 बीएचपी तक का पावर देगी.

Tata Altroz Facelift

अगला मॉडल है टाटा का टाटा अल्टरोज फेसलिफ्ट जो नए साल में लॉन्च होगी. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी खूबसूरत दिया जाने वाला है. टीजर भी इसका लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फीचर के मामले में आपको इसमें डिजिटल स्पीड मीटर, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जायेंगे.

Year End Offer: Revolt RV400 Electric Bike अब ऑफर के साथ हुई बेहद सस्ती, जानिए कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

Exit mobile version