Home ऑटो लॉन्च हुआ बेहतरीन बिंदास डिज़ाइन वाला Electric Scooter, जबरदस्त रेंज के साथ...

लॉन्च हुआ बेहतरीन बिंदास डिज़ाइन वाला Electric Scooter, जबरदस्त रेंज के साथ कम कीमत

Velocity Electric Scooter : भारतीय ऑटो सेक्टर में अगर स्कूटर की बात करें तो जबरदस्त दमदार इंजन के साथ-साथ कई सारे स्कूटर मौजूद है.

Velocity Electric Scooter : भारतीय ऑटो सेक्टर में अगर स्कूटर की बात करें तो जबरदस्त दमदार इंजन के साथ-साथ कई सारे स्कूटर मौजूद है. कुछ पेट्रोल वाले स्कूटर है तो कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर है. लेकिन इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ चढ़कर ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. ऐसे में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके ग्राहकों का दिल जीतने की कोशिश में है.

इसी बीच वेगा ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त रेंज के साथ लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Velocity S60 Electric Scooter, यह स्कूटर एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को अच्छी खासी मात देने वाला है. अगर आप इसको लेने की सोच रहे है तो जान लीजिए इस स्कूटर की पर जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Velocity S60 Electric Scooter : कीमत

कंपनी द्वारा (Velocity S60 Electric Scooter) वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत इंडियन ऑटो सेक्टर के शो रूम पर पढ़ने वाली है करीब 1.25 लाख रुपए से शुरू. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग वेगा ऑटोमोबाइल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं.

Velocity S60 Electric Scooter : बैटरी और रेंज

कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तगड़ी पावर वाले बैटरी दी है. इसमें दी जा रही है AIS156 फेज 2 वाली 3 kWh वाली बैटरी. इसको पूरा चार्ज करने के बाद आप 120+ किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है. बता दें इस EV स्कूटर में आपको 2.5kW की मोटर दी जा रही है, जो 75 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड दें में सक्षम रहने वाली है.

Velocity S60 Electric Scooter : फीचर्स

सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स आपको इस नए Velocity S60 Electric Scooter में मिलेंगे.
डिजिटल स्पीड मीटर , डिजिटल डिस्प्ले, कॉल एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम, तीन राइडिंग मोड्स आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मिलने तय है. वहीं रेंज के मामले में यह Electric Scooter 150 किलोमीटर तक की रेंज देने वाला है.

https://vidhannews.in/auto/new-hyundai-creta-hyundai-creta-created-a-stir-with-smoky-engine-auto-car-19-09-2023-69868.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version