
Volvo Electric Car : इलेक्ट्रिक कार इन दिनों काफी चर्चा में और काफी डिमांड में चल रही है. ऐसे में अब ज्यादातर सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच अब Volvo ने भी अपनी एक नई Volvo Electric Car लॉन्च करने का इरादा कर डाला है.
जी हां दोस्तों अब बहुत ही जल्द बहुत ही खूबसूरत इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ Volvo की नई Electric Car दस्तक देकर सबको चौंकाने वाली है. बता दें इस कार का नाम है C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार. इसमें आपको अमेजिंग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे. इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही साथ में जबरदस्त बैटरी दी गई है जो आपको शानदार रेंज देने वाली है. आईए जानते है पूरी जानकारी इस C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार के बारे में.
C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की बैटरी
C40 रिचार्ज में आपको शानदार जबरदस्त बैटरी दी जा रही है. इसमें आपको मिलने वाला है 78 kWh वाला बैटरी पैक. इसकी प्रति-चार्ज रेंज आपको 530 किमी तक की मिलने वाली है. जिसमें आपको 403 bhp और 660 Nm पीक टॉर्क जनरेट होगा. इस इलेक्ट्रिक कार में अपको करीब 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार मिलने वाली है.
C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार के सभी लेटेस्ट फीचर्स
फीचर्स के मामले में इसमें आपको ड्राइवर डिस्प्ले, नेविगेशन, कारप्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/auto/the-new-mahindra-xuv300-launched-with-a-bang-amazing-features-with-amazing-engine-05-09-2023-66575.html?amp=1
https://vidhannews.in/auto/the-new-yamaha-rx100-came-to-everyones-astonishment-know-the-price-and-features-05-09-2023-66561.html?amp=1