
Yamaha : आजकल युवा हो या फिर किसी भी उम्र का व्यक्ति, हर कोई ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहा है जो सड़कों पर रोला काट दें. ऐसे में रॉयल एनफील्ड बुलेट सभी के दिलों पर छाई हुई है. लेकिन अब सीधे सीधे रॉयल एनफील्ड Royal Enfield को तगड़ी टक्कर देने लॉन्च करदी गई है Yamaha RD 350 Bike 2023
यह बाइक एक ऐसी बाइक है जिसका खतरनाक लुक देख सभी हैरान है. इसकी बॉडी एकदम सॉलिड और दबंग स्टाइल में दी गई है. वहीं इसका इंजन भी अच्छी अच्छी बुलेट को फेल करता दिख रहा है. आईए पूरी डिटेल से बताते है आपको इस Yamaha RD 350 Bike 2023 Bike की पूरी जानकारी.
Yamaha RD 350 Bike 2023 Solid Engine
इंजन के मामले में यह यामाहा की Yamaha RD 350 bullet एकदम फर्राटे काटने वाली है. इसमें आपको एक 347cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो 39 bhp की पॉवर जेनरेट करने में सफल रहने वाला है. वहीं इसके अलावा यह नई Yamaha RD 350 बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जा रहे है.
Yamaha RD 350 Bike 2023 Features
फीचर्स के मामले में इस Yamaha RD 350 बाइक में आपको नए नए फीचर्स और डिजिटल एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर , फोर-स्ट्रोक इंजन, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम , आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे.
आपको बात दें यामाहा का यह मॉडल यानी Yamaha RD 350 Bike 2023 कब तक ऑटो सेक्टर में लॉन्च होकर दस्तक देगा इसकी अभी कोई ऑफिशियल तौर पर जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है. लेकिन अनुमान है बहुत जल्द यह बाइक लॉन्च होने की घोषणा होने वाली है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें