
Yakuza Electric Car: एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें अपको ऑटो बाजार के अंदर देखने को मिल जायेंगे. हर एक कार सबके मन को मोह रही है इस वक्त. हमेशा हर एक कार निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट कार लॉन्च कर ग्राहकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश करती है. इसी बीच इन दिनों लोग महंगाई को ध्यान में रख के अब पेट्रोल और डीजल वाली कार कम, और इलेक्ट्रिक कार ज्यादा ले रहे है.
अब इलेक्ट्रिक कार वाले सेक्शन में बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है सबसे सस्ते में बेहतरीन खास फीचर के साथ न्यू Yakuza Electric Car यह कार अपको जबरदस्त रेंज देने में सफल रहने वाली है. इसका बैटरी बैकअप भी अपको एकदम तगड़ा और शक्तिशाली मिलेगा. वहीं इसमें भर भर के एडवांस स्पेसिफिएशन मिलने की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते है इस Yakuza Electric Car की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
Yakuza Electric Car Motor Info
सबसे पहले आपको इस कार में मिलने वाले मोटर की जानकारी देते है. बताया गया है कि इसमें अपको तकरीबन 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है. यह मोटर आपको 30PS की पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता देने वाली है.
Yakuza Electric Car Battery Power info
वहीं बैटरी के अगर डिटेल्स दे तो अपको बता दें इसमें आपको तगड़ा वाला बैटरी पॉवर मिलेगा. इसकी बैटरी आपको 18.5 kWh की लीथियन आयन बैटरी के तौर पर दी गई है, जो एक बार के ही सिंगल चार्ज करने के बाद करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज आपको देगी.
Yakuza Electric Car Expect Price
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की अगर जानकारी दे तो आप बता दें एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इसकी कीमत करीब ऑटो मार्केट में 3,25,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है.
Yakuza All Features
सभी इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन स्मार्ट मिलेंगे. इसमें अपको लो बैटरी इंडिकेटर , डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन, सनरूफ, पुश बटन, एयर कंडीशनर, ऑटो क्लाइमेट चेंज, LED लाइट्स, टेल लाइट्स आदि जैसे सभी खास और स्पेशल फीचर्स इसमें दिए जाने वाले है.
Honda Activa पर तगड़ी सेल, जल्दी लूटे ऑफर, मात्र इतने रुपए में लाएं घर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे