Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Silent signs of cancer: धीरे-धीरे शरीर को खा जाता है कैंसर,इन साइलेंट...

Silent signs of cancer: धीरे-धीरे शरीर को खा जाता है कैंसर,इन साइलेंट लक्षणों से करें कैंसर की पहचान

Silent signs of cancer: आज के समय में कैंसर के वजह से काफी बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने लगी है. कैंसर से आप अपनी बचाव कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ शुरुआती लक्षणों को जल्द पहचाना होगा.

Silent signs of cancer

Silent signs of cancer: कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो की जानलेवा होता है. कोई भी कैंसर शरीर के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करता है. कैंसर तब होता है जब शरीर की कोशिकाएं विभाजित होने लगती है और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है. ऐसे स्वस्थ ऊतक नष्ट होने लगते हैं. कहा जाता है की सही समय पर कैंसर का इलाज करने से इंसान की जान बच जाती है. प्रारंभिक अवस्था में बीमारी का निदान करने के लिए नियमित रूप से जांच करना सबसे अच्छा तरीका है.

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने पेश किया था यह रिपोर्ट(Silent signs of cancer)

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार कैंसर दुनिया भर में मौत का प्रमुख दूसरा कारण माना जाता है. 2020 में लगभग 10 मिलियन लोगों की मौत कैंसर के वजह से हुई थी. इसमें सबसे प्रमुख कैंसर लंग कैंसर प्रोटेस्ट कैंसर फ्लोरिकल कैंसर पेट और लीवर का कैंसर शामिल है. यह सभी कैंसर पुरुषों में मुख्य रूप से पाए जाते हैं. महिलाओं में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कैंसर, क्लोरेक्टल लॉन्ग सर्वाइकल और थायराइड कैंसर होता है.

जानीए कैंसर के प्रमुख लक्षण

थकान होना और लगातार वजन गिरना

अगर आपको अक्सर थकान या सुस्ती महसूस होती है तो आपको तुरंत कैंसर की जांच करानी चाहिए. हापकिंस मेडिसिन के अनुसार लगातार थकान महसूस होना कैंसर का संकेत होता है.

शरीर में लगातार दर्द या पेट के रोग

शरीर में लगातार दर्द होना या फिर किसी जगह पर चोट का एहसास होना भी कैंसर का संकेत है. कई बार आंत या मूत्रस्य के आदतों में लगातार परिवर्तन होना जैसे की कब्ज दस्त या मॉल में रक्त आना भी कैंसर का संकेत है.

पुरानी खांसी या खाने में दिक्कत होना

ऐसी खांसी जो दूर नहीं होती है और बोलने में भारीपन महसूस होता है तो गले का कैंसर हो सकता है.

Also Read:Health Benefits Of Sweet Potato: हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है शकरकंद खाना

त्वचा में बदलाव

त्वचा में अगर किसी भी तरह का बदलाव होता है जैसे कि मस्सों के आकार रंग बनावट में बदलाव तो स्किन कैंसर हो सकता है. ऐसे में आपको अपना बेहद ध्यान रखना चाहिए.

Also Read:Mulethi Benefit For Health: सर्दियों में करें सेवन मुलेठी का, छुमंतर हो जाएगा अनेको बीमारियों का खतरा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version