Home ऑटो Yamah R15 V4 धुआंधार दबंग लुक और मॉडल के साथ जीत रही...

Yamah R15 V4 धुआंधार दबंग लुक और मॉडल के साथ जीत रही युवाओं का दिल, जानें खास फीचर्स और कीमत

Yamaha R15 V4: यामाहा की यामाहा r15 v4 बहुत ही सस्ते फाइनेंस प्लान के साथ फर्राटेदार इंजन और खास तौर में खरीदें.

Yamaha R15 V4: मौजूदा समय में सभी युवा ऐसी बाइक अपने पास रखना पसंद करते है जो टशन के लिए एकदम जमे. इसी बीच अगर स्पोर्ट्स बाइक खरीदना है तो इस लिस्ट में यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक सबसे ऊपर रहती है बिक्री के मामले में भी और लोगों को पसंद आने के मामले में भी. यामाहा की हर एक स्पोर्ट बाइक ऐसे धुआंधार लुक और डिज़ाइन में दी जाती है जो युवाओं के दिलों पर राज करती है.

इसी बीच यामाहा की एक बाइक जिसका नाम यामाहा r15 v4 है वह धुआंधार बिक्री करते हुए दिख रही है. इस बाइक को युवा जमकर लेना पसंद कर रहे हैं. आलम तो दोस्तों यह है कि इसके नए के साथ-साथ सेकंड हैंड मॉडल भी खूब बिक्री कर रहे हैं. तो अगर आप भी इस बाइक को लेने की सोच रहे है तो आइए जानें इसकी डिटेल्स.

R15 V4 बाइक की सारी जानकारी जानें

सबसे पहले यामाहा के इस मॉडल में मिलने वाले धुआंधार दमदार इंजन की जानकारी आपके पूरे विस्तार से देते हैं. इसमें अपको तगड़ा वाला धांसू 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-ओवरहेड कैमशाफ्ट, इंजन दिया गया है, जो 4-वाल्व इंजन के साथ है.

कीमत की डिटेल्स

अगर आप इस यामाहा के यामाहा r15 v4 के मॉडल को शोरूम से खरीदने जाएंगे तो इसकी कीमत आपको 1.72 लाख रुपये से शुरू मिलेगी जो इसकी शो रूम कीमत है. लेकिन आप इसको फाइनेंस के तहत केवल ₹17000 के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं.

जानें फाइनेंस प्लान

अगर आप यहां की यामाहा r15 v4 फाइनेंस पर ले रहे हैं तो आपको बता दे इसके लिए आपको बैंक द्वारा लोन लेना होगा. असल कीमत के ट्वीट आपको मात्र 10% की डाउन पेमेंट करना है, जिस हिसाब से आपको पेमेंट के रूप में सिर्फ 17,000 रुपये देने है. यह लोन बैंक से 5 साल के लिए लिया जाएगा. इसके बाद आपको हर महीने 4 हजार रुपये की EMI देनी है.

R15 V4 बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस बाइक सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको फुल डिजिटल और काफी आकर्षित खास फीचर्स दिए है. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, फॉग लाइट, LED हेडलैंप और टेललैंप आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें अपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद मिलेंगे.

Honda Activa Offer: शानदार ऑफर में घर के आंगन में लाएं कुल 25 हजार में एक्टिवा स्कूटर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version