
Cancer Treatment: क्या कैंसर का इलाज बिना कीमोथेरेपी का हो सकता है. अधिकतर लोग इसका जवाब ना में देते हैं लेकिन अब ऐसा हो सकता है. चंडीगढ़ पीजीआई ने एक खास प्रकार के कैंसर का इलाज ढूंढा है जो कि बिना कीमोथेरेपी का ठीक हो जाएगा. यह कामयाबी चंडीगढ़ पीजीआई को पूरा 15 साल की मेहनत और रिसर्च के बाद मिला है. चंडीगढ़ पीजीआई के हिमेटोलॉजी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट ने एक APML के मरीज को बिना कीमोथेरेपी के ठीक किया है.
ऐसा करने वाला पहला देश बना हिंदुस्तान(Cancer Treatment)
इस कामयाबी के साथ हिंदुस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने कैंसर को बिना कीमोथेरेपी के ठीक किया है. ब्रिटिश जनरल ऑफ़ हेमेटोलॉजी इन दावा किया है कि हाल ही में एक डॉक्टर के हवाले से यह किया गया है.
पहले सिर्फ कीमो से किया जाता था इसका इलाज
आपको बता दे पहले सिर्फ कीमोथेरेपी से इसका इलाज किया जाता था जिसका बहुत साइड इफेक्ट होता था. चंडीगढ़ पीजीआई ने विटामिन ए एनालॉग के कांबिनेशन से इस बीमारी के ढाई सौ मरीजों के इलाज में 90% कामयाबी हासिल किया है. विटामिन ए का यह कॉन्बिनेशन ऑल ट्रेंस रेटिनोइसी एसिड और आर्सेनिक डाइऑक्साइड ड्रग मिलाकर तैयार किया जाता है. आपको बता दे कि इसके जरिए चंडीगढ़ पीजीआई को यह बड़ी सफलता मिली है.
Also Read:Health Tips: शरीर में नेचुरली हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाते हैं ये फ़ूड्स
डॉक्टर का कहना है कि 15 साल तक संस्थान में चले इस शोध में 250 मरीजों को शामिल किया गया जिन्हें किमो देने के बजाय विटामिन ए और सैनिक डाइऑक्साइड दिया गया. गंभीर मरीजों और काम गंभीर मरीजों की डोज में फर्क रखा गया. गंभीर मरीजों को 2 साल और काम गंभीर मरीजों को 4 साल तक यह दवाई दी गई और इस दौरान लगातार फॉलो अप लिए गए और टेस्ट किए गए. जब बाद में देखा गया तो इन मरीजों में काफी अंतर दिखा और 90 फ़ीसदी मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं.
Also Read:Healthy Diet Tips: नेचुरल तरीके से रहना चाहते हैं फिट, तो भोजन के थाली में करें यह जरूरी बदलाव
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे