
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनर्स (Pension) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2026 में आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू हो सकता है जिससे 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगी। कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि 1 जनवरी 2026 से पहले रिटायर्ड होने वाले पेंशनर्स को आठवें वेतन (8th Pay Commission Update) आयोग का लाभ नहीं मिलेगा जिससे कर्मचारियों के मन में कई तरह की सवाल देखने को मिले। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार पेंशनर्स को दो हिस्सों में बांट सकती है – एक जो 2026 से पहले रिटायर्ड हुए और दूसरे दो 2026 के बाद रिटायर्ड होंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया बड़ा बयान (8th Pay Commission)
पेंशनर्स के कंफ्यूजन को दूर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में जवाब देते हुए कहा कि पेंशनर्स को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि फाइनेंस बिल में बदलाव केवल पुराने नियमों की वैलिडेशन के लिए किया गया है इससे पेंशन के फायदे में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बराबर मिलता था चाहे वह किसी भी तारीख को रिटायर्ड हो रहे हो।
छठे वेतन आयोग में जरूर फर्क आया था लेकिन सातवें वेतन आयोग में सबको समान पेंशन दिया गया था। सरकार आठवी वेतन आयोग में भी या नीति अपनाई की की कोई भी कर्मचारी और पेंशन और पीछे ना रहे।
कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर
स्टेटमेंट फैक्टर को लेकर जोरू जोरू से चर्चा किया जा रहा है। जानकारों की माने तो यह 2.00, 2.08,या 2.86 तक हो सकता है। अगर यह 2.00 होता है तो न्यूनतम वेतन 18000 रुपए से बढ़कर 36000 हो जाएगा और पेंशन 9000 से बढ़कर 18000 रुपए तक हो जाएगा।
सरकार ने साफ कर दिया है कि आठवें वेतन आयोग से कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को लाभ मिलेगा हालांकि यह बात साफ नहीं हुआ है की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लेकिन यह बात साफ है कि कर्मचारियों के सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं।
Also Read:केंद्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, 2026 में नहीं लागू होगा 8th Pay Commission, जानिए ताजा अपडेट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।