Home बिजनेस नहीं चलेगी एजेंटो की मनमानी, 15 अप्रैल से रेलवे लागू करेगा Tatkal...

नहीं चलेगी एजेंटो की मनमानी, 15 अप्रैल से रेलवे लागू करेगा Tatkal Ticket Booking के ये नए नियम, अब ऐसे होगी बुकिंग

Tatkal Ticket Booking: इंडियन रेलवे के द्वारा 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम को लागू किया जाएगा। अब 10:00 से 12:00 तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। AC और नॉन एसी क्लास के तत्काल टिकट बुकिंग के टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाएगा।

Tatkal Ticket Booking
Tatkal Ticket Booking

Tatkal Ticket Booking: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन (Train)  से सफर करते हैं। एक तरफ जहां ट्रेन से सफर करना आरामदायक होता है वहीं दूसरी तरफ ट्रेन से सफर करना कम खर्चीला भी होता है। समय-समय पर इंडियन रेलवे (Indian Railway) के द्वारा यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाती है। रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है।

आप अगर सफ़र के आखिरी वक्त पर टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। रेलवे 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग ( tatkal ticket booking new rule)  के नए नियम को लागू करेगा। इस नियम का मुख्य उद्देश्य तत्काल टिकट बुकिंग में असली यात्रियों को प्राथमिकता देना और एजेंटो की तरफ से होने वाले धांधलीयों को रोकना है। अब तत्काल टिकट बुकिंग ( Railway tatkal ticket booking)  के समय में रेलवे के द्वारा बदलाव कर दिया जाएगा। समय बदलाव होने से यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और साथ ही साथ वेटिंग की समस्या खत्म होगी।

इस समय टिकट नहीं बुक पर कर पाएंगे एजेंट (Tatkal Ticket Booking)

अब एजेंट 10 से 12:00 बजे तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे जिससे आम यात्रियों को टिकट बुकिंग में सहूलियत होगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुकिंग (  IRCTC ticket booking app  ) प्रक्रिया को पहले से अधिक आसान बनाया गया है और नए नियम को लागू होने के बाद अब तत्काल टिकट बुकिंग और ज्यादा पारदर्शी हो जाएगा।

AC के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के टाइम में होगा बदलाव

AC क्लास जैसे की 1A, 2A, 3A और चेयर कर के लिए अब तत्काल टिकट बुकिंग के सुविधा 11:00 से शुरू होगी जबकि नॉन एसी क्लास के लिए 12:00 से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होगी। इससे पहले यह समय 10 और 11:00 बजे हुआ करता था जिसके वजह से यात्रियों को परेशानी होती थी लेकिन अब यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

एजेंटो पर लगाम लगाएगा रेलवे

रेलवे के द्वारा एजेंटो को सुबह 10:00 से 12:00 तक टिकट बुकिंग करने से रोक दिया गया है। 15 अप्रैल 2025 से रेलवे यात्रियों को 2 घंटे का एक्सक्लूसिव स्टॉल देगा ताकि वह आसानी से अपना टिकट बुकिंग कर पाए। रेलवे कैसे फैसले से रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में आसानी होगी।

Also Read:Indian Railway News: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जुर्माना के साथ हो सकती हैं एक साल जेल की सजा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

Exit mobile version