Home बिजनेस Aadhaar Card Lost: आधार कार्ड खोने पर परेशान ना हो, घर बैठे...

Aadhaar Card Lost: आधार कार्ड खोने पर परेशान ना हो, घर बैठे ऐसे अप्लाई कर दोबारा पाएं आसानी से

Aadhaar Card Lost: अगर गलती से आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, आप घर बैठें यहां बताए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से बनवा सकते है...

Aadhaar Card Lost: आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है, जिसकी वजह से आप कई महत्वपूर्ण काम रूक गए है, और आप काफी परेशान हो रहे हैं, और हो भी क्यों ना हर सरकारी या गैर सरकारी काम में सबसे ज्यादा अहम् दस्तावेज या पहचान बताने वाला सरकारी कागज काम का जो है।

ऐसे में अगर आपका ये कार्ड खो जाता है तो आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको बेहद ही आसान प्रोसेस बताते है कि आप कैसे दोबरा घर बैठ इसको बना सकते हैं..

Aadhaar Card Lost: घर बैठे कैसे बनवाएं

भारत में पहचान का सबसे पहला दस्तावेज आधार कार्ड ही है और आधार कार्ड एक तरीके से व्यक्ति की पहचान का प्रमाण पत्र है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है तो किस तरह आप आधार कार्ड को आप घर बैठे कैसे बनवा सकते हैं?

Aadhaar Card Lost: कितना जरूरी है आधार कार्ड?

बैंक में खाता खुलवाना हो, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना हो, फॉर्म भरना हो आदि कुछ भी हो आधार कार्ड के बिना यह सारे काम करना अब असंभव है। लेकिन अगर आधार कार्ड खो जाता है, तो आपके कई जरूरी काम जो सरकारी योजनाओं या खातों से जुड़े है, उनमें परेशाना आ जाती है, आधार कार्ड बैंक, पोस्टऑफिस समेत गैर सरकारी कामो में भी काम आते हैं।

Aadhaar Card Lost: आधार कार्ड खोने पर क्या करें?

अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है तो आप दोबारा से अपना आधार नंबर वापस पा सकता है। इसके लिए आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपना आधार नंबर साथ ही आधार की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह आप घर बैठें अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े-

 

 

https://vidhannews.in/business/irctc-andaman-package-port-blair-havelock-neil-andaman-and-nicobar-islands-tourism-03-10-2023-72177.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version