
Holi Special Train’s: दिवाली छठ जैसे त्यौहार में ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे विशेष तैयारी करता है। यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। तो आईए देखते हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट…
रेलवे चला रहा है होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train’s)
ट्रेन नंबर 01661-01662
रानी कमलापति दानापुर होली स्पेशल – 12 व 15 मार्च को रानी कमलापति से – 14:25 बजे खुलेगी
साथ ही ये गाड़ी 13 और 16 मार्च को दानापुर से 11:45 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 01481-01482
पुणे दानापुर होली स्पेशल – पुणे से चलेगी – 10,14,और 17 मार्च को – 19:55 बजे
यही ट्रेन दानापुर से सुबह 6:45 बजे 12,16 और 19 मार्च को रवाना होगी
ट्रेन नंबर 01009- 01010
लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल – लोकमान्य तिलक से चलेगी – 10,15 और 17 मार्च को – समय 12:15 बजे रहेगा
यही ट्रेन दानापुर से 11,16 और 18 मार्च को 18:15 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 09817-09818
कोटा दानापुर होली स्पेशल – कोटा से आठ व 15 मार्च को – 21:25 बजे चलेगी
यही ट्रेन दानापुर से 9 व 16 मार्च को 21:15 बजे गंतव्य के लिए चलेगी
ट्रेन नंबर 09025-09026
वलसाड दानापुर स्पेशल – वलसाड से 3 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी – इस ट्रेन के चलने समय 08:40 बजे रहेगा
यही ट्रेन दानापुर से 4 मार्च से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 14:30 बजे रवाना होगी
ट्रेन नंबर 02393-02394
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल – 01 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन राजेंद्र नगर से चलेगी
वापसी में ये ट्रेन 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन नई दिल्ली से रवाना होगी
गाड़ी संख्या-03257 दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल
गाड़ी संख्या-02397 गया से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी
वापसी में गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया स्पेशल
गाड़ी संख्या-05283 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी
वापसी में गाड़ी संख्सा-05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या-05219 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी
वापसी में गाड़ी संख्या-05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या-05577 सहरसा से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी
वापसी में गाड़ी संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल
नोट: यहां सिर्फ सामान्य जानकारी दी गई है। ट्रेनों की समय सारणी के लिए आप भारतीय रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या आधिकारिक एप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।