Home बिजनेस Air India Offer For Students: स्‍टूडेंट के लिए एयर इंडिया का डिस्‍काउंट...

Air India Offer For Students: स्‍टूडेंट के लिए एयर इंडिया का डिस्‍काउंट ऑफर, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट पर बल्ले-बल्ले

Air India Offer For Students: स्टूडेंट के लिए एयर इंडिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट पर डिस्काउंट दे रही है।

Air India Offer For Students
Air India Offer For Students

Air India Offer For Students: एयर इड़िया का स्टूडैंट के लिए एक बंपर ऑफर आया है और यहां एयर इंडिया ने बुधवार को स्‍टूडेंट के लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट पर डिस्‍काउंट देने की घोषणा की है। ये एयर इंडिया ऑफर सभी स्टूडैंट के लिए वैलिड है। इसके साथ ही एयर इंडिया ने स्‍टूडेंट को एक्‍स्‍ट्रा लगेज ले जाने की भी सुविधा भी दी है, जिसमें 10 किलोग्राम अतिरिक्त सामान फ्री में ले जा सकते हैं।

मिलेगी बेस किराए में छूट

एयर इंडिया के इस ऑफर में स्‍टूडेंट को बेस किराए पर 10% तक की छूट मिलेगी। साथ ही स्‍टूडेंट फ्लाइट की डेट भी बदल सकते हैं। ऑफर का फायदा सभी स्टूडैंट के लिए है। फ्लाइट की डेट चेंज करने के लिए स्‍टूडेंट को एयर इंडिया डॉट कॉम या एयर इंडिया मोबाइल ऐप से टिकट बुक करना होगा।

इतनी होनी चाहिए उम्र

एयर इंडिया का ये ऑफर इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस केबिन में बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। आप एयर इंडिया के इस ऑफर का फायदा 12 साल से 30 साल तक की उम्र के स्‍टूडेंट ही उठा सकते हैं

डॉक्‍यूमेंट्स जरूरी

साथ ही एयर इंडिया के इस ऑफर के लिए स्‍टूडेंट को स्‍कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का वैलिड आईडी कार्ड दिखाना होगा ये सभी शर्ते टिकट लेने के लिए हर स्टूडैंट के लिए वैलिड है और इन सभी डॉक्‍यूमेंट्स जरूरी है और ये सभी इनको काफी स्टांग बनाते हैं।

सुविधाएं

छात्र एयर इंडिया की उड़ानों पर छूट का आनंद ले सकते हैं! सभी छात्रों के लिए एयर इंडिया ने स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स निकाले हैं। इसके लिए छात्रों को सभी नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइटों की टिकटों में 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का कंपनी ने कमिटमेंट किया है।

इसके अलावा छात्रों को 10 किलोग्राम एक्स्ट्रा बैगेज भी देने की सुविधा दी है। साथ ही इसके वन टाइम फ्री डेट चेंज की सुविधा भी दी जा रही है। छात्रों को दी जाने वाली ये सुविधाएं इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस केबिन में बुकिंग के लिए दी जाएंगी।

Also Read:-http://IRCTC Super App: आईआरसीटीसी के ‘सुपर ऐप’ ने बदल दिया यात्रियों का एक्सपीरिएंस! टिकट बुकिंग, PNR चेक करने तक सब आसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version