Amazon-Flipkart Shopping Tips: अमेजन-फ्लिपकार्ट से शॉपिंग में खराब निकला सामान, अब नहीं होगा वापिस, जानें रिप्लेस पॉलिसी

Amazon-Flipkart Shopping Tips: अगर आप भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से शापिंग करते हैं और कुछ गड़बड़ वाला सामान पैकिंग में आ गया है तो परेशान मत होइए

Amazon-Flipkart Shopping Tips: डिजिटल युग के इस समय में ऑनलाइन शापिंग का ट्रैंड चल रहा है। आप भी अपनी जरुरत की 10 चीजें ऑनलाइन ऑर्डर करते होंगे। अगर कुछ आपने कुछ मंगाया पर उसमे सही सामान आने की बजाय कुछ गलत निकल गया तो आप क्या करेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग में कुछ बातें ऐसी है जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए तो आपको बता दें कि अमेजन-फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की है, इन दोनों प्लेटफॉर्म्स ने खराब या टूटा सामान निकलने पर रिप्लेसमेंट पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं

Amazon-Flipkart Shopping Tips: रिप्लेस पॉलिसी दी बदल

ऑनलाइन शापिंग के बाद अगर कोई सामान पसंद नहीं आता था तो कस्टमर सामान घर पर ही बैठें चेंज करवा लेते थे। आपके लिए सामान का रिपलेसमेंट ईजी था, लेकिन अब ये सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी ने अपनी रिप्लेस पॉलिसी में बदलाव कर दिए हैं।

Amazon-Flipkart Shopping Tips: डिजीटल प्रोडक्ट्स

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी रिप्लेसमेंट पॉलिसी में डिजीटल प्रोडक्ट्स की रिप्लेसमेंट सर्विस को चेंज किया है। दोनों प्लेटफॉर्म इससे पहलेआपको हर प्रोडक्ट के डिलीवर होने के बाद अगर कोई खराब या टूटा फूटा सामान पैकिंग में निकलता था तो उसको रिप्लेसमेंट कराने के लिए 7 दिनों तक का समय लेते थे, पर अब इस रिप्लेसमेंट पॉलिसी को बदल दिया गया है

Amazon-Flipkart Shopping Tips: रिर्टन रिक्ववेस्ट नहीं होगी मंजूर

अगर किसी के पास डिलीवर हुए सामान में कुछ कमी या खराबी निकलती है तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर कंप्लेंट कर के उसे बदलने की या रिटर्न करने की रिक्वेस्ट डाल दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए अब कंपनियों ने फैसला लिया है कि अब अगर आपके पास कोई खराब सामान डिलीवर हुआ है, तो उसे बदलने के लिए आपको उस सामान की कंपनी के सर्विस सेंटर में जाना होगा।

Amazon-Flipkart Shopping Tips: कर दिया 7 डेज रिप्लेसमेंट

इन दोनों प्लेटफॉर्म ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 7 Days Replacement को बदलकर 7 Days Service Centre Replacement कर दिया है। इसलिए अब ऑनलाइन शापिंग करते समय आपको रिपेलेसमेंट के इन नियमों का ध्यान रखना होगा।

Also Read- New Earning Idea: सिर्फ 15 हजार के निवेश पर घर से ही शुरू कर ये कमाएं मोटा पैसा, जानें कैसे करें शुरू

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles