Home बिजनेस Amazon Smartphone Sale 2023: बंपर छूट, इन फोन्स पर 75% तक का...

Amazon Smartphone Sale 2023: बंपर छूट, इन फोन्स पर 75% तक का मिलेगा डिस्काउंट, ऑफर की पूरी जानकारी यहां

Amazon Smartphone Sale 2023: अमेजन पर जल्द ही बंपर सेल शुरू होने वाली है, इस सेल में बड़ी कंपनियों के फोन पर 75% तक की छूट का मौका मिलेगा

Amazon Smartphone Sale 2023: अमेजन प्लेटफॉर्म पर जल्द ही समर सेल 2023 की शुरुआत होने वाली है। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, गैजेट्स कई अन्य इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्टस पर भारी छूट दी जाएगी।

अमेजन ई-कॉमर्स साइट हौ या फिर फ्लिपकार्ट…कंपनियां समय-समय पर सेल ऑफर करती रहती है, इससे ग्राहकों में काफी क्रेज बना रहता है, कम कीमत में ग्राहक कई चीजों को खरीद सकते हैं, इस्तेमाल की सभी चीजों काफी चीजों को बंपर मौका मिलेगा। इसी कारण की वजह से कई खास ऑफर मिलेंगे और बैंक ऑफर भी दी जाएगी।

Amazon Smartphone Sale 2023: 40 प्रतिशत तक का मिलेगा डिस्काउंट

अमेजन सेल बहुद ही जल्द लाइव होने वाली है, इस फेस्टिव सीजन में इस सेल में कई बड़ी कंपनियों के फोन पर बंपर छूट का मौका आप उठा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल्स के साथ एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर के अलावा कई अन्य ऑफर दी जा रही है। साथ ही सेल में बजट मोबाइल फोन भी बिक्री के लिए आएंगे और इनकी कीमत 5,499 रुपये से शुरू हो जाएगी।

Amazon Smartphone Sale 2023: बैंक और कैश बैक की छूट

अमेजन पर चल रही इस सेल में कई ऑफर्स मिलेंगे। भारी डिस्काउंट के साथ फोन पर कंपनी ने कई ऑफर निकाले हैं। इस अमेजन ग्रेट समर सेल में ईएमआई के ऑप्शन्स के साथ-साथ बैंक ऑफर की भी भरमार का फायदा आप इसमें उठा सकते हैं। इसके अलावा इन फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रही है। अमेजन की इस सेल में आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के कार्ड अगर आप यूज करते हैं तो बैंक छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर भी 30 प्रतिशत तक की छूट आपको इस सेल में मिलेगी।

फोन पर मिलेगी 75 प्रतिशत की छूट

बड़ी कई कंपनियों के फोन पर बंपर छूट मिलेगी, सैमसंग, वनप्लस और वीवो जैसी बड़ी कंपनियों पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी और साथ ही कई ऑफर इन फोन पर मिलेगी जैसे-कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर और साथ ही अन्य कई ऑफर भी दी जाएगी। जिससे इस सेल में फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/health/teeth-whitening-home-remedy-teeth-stains-peele-danto-ko-safed-kaise-karen-01-10-2023-71920.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version