Home बिजनेस ATM Card Replacement: रिप्लेस करना है आपको एटीएम, तो इन 5 बैंको...

ATM Card Replacement: रिप्लेस करना है आपको एटीएम, तो इन 5 बैंको का जानिये यहां कितना लगता है चार्ज, ये रही लिस्ट

ATM Card Replacement: अगर आपको भी अपना एटीएम कार्ड रिप्लेस करना है आपको इन 5 बैंको के बारे में जानना चाहिए

ATM Card Replacement: अगर आपका डेबिट यानी एटीएम कार्ड भी खो गया या फिर चोरी हो गया है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे बैंक ऐसे हैं जो डेबिट कार्ड (Debit Card) की रिप्लेसमेंट पर कई तरह के चार्ज (Charges) को लगाते हैं। आप पर कौन-कौन से चार्ज (Debit Card Charges) इसके रिप्लेसमेंट पर लगेंगे और कितने लगेंगे, ये भी आपको जान लेना चाहिए।

हम आपको बताएंगे कि नया कार्ड जारी कराने के लिए बैंक को एक कार्ड रिप्लेसिंग फीस चुकानी पड़ेगी। कार्ड को रिप्लेस करने के लिए कौन सा बैंक कितने रुपये चार्ज करता है ये आपको जान लेनाचाहिए, तो चलिए जानते हैं इन 5 बैंकों के बारे में विस्तार से..

1- SBI बैंक

भारतीय स्टेट बैंक में कार्ड रिप्लेस कराने के लिए आपको चार्ज 300 रुपये+18 फीसदी जीएसटी देना होगा और इस तरह आपको कार्ड बदलवाने पर 350 रुपये से भी अधिक का शुल्क लगता है।

2- HDFC Bank

अगर आपका खाताय एचडीएफसी बैंक में है तो आप अपना एटीएम या डेबिट कार्ड को बदलवाने के लिए 200 रुपये और जीएसटी शुल्क रिप्लेसमेंट फीस के रूप में देना होता है।

3- ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कार्ड रिप्लेस करने की फीस 200 रुपये लगती है इसके साथ ही 18 फीसदी का जीएसटी ग्राहकों को देना होता है।

4- Canara Bank

केनरा बैंक में कार्ड रिप्लेस कराने की फीस 150 रुपये है। और इसके अलावा आपको 18 फीसदी जीएसटी का भी भुगतान करना होता है।

5- Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो इसमेमें डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की फीस को चुकाना होता है और इसके अलावा आपको जीएसटी भी भरनी होती है।

और पढ़े- Paytm Closed: बंद हो गया Paytm Payment Bank, ऐसे निकालें खाते में फंसा पैसा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version