Home बिजनेस ATM Card Uses: एटीएम कार्ड से मुफ्त में मिलेगा 5 लाख तक...

ATM Card Uses: एटीएम कार्ड से मुफ्त में मिलेगा 5 लाख तक का इंश्योरेंस, फायदे के लिए ऐसे करें क्लेम

ATM Card Uses: एटीएम कार्ड एक बेहद अहम् कार्ड है, इससे आपको 5 लाख में फ्री में लोन का फायदा उठा सकते हैं, चलिए बताते हैं...

ATM Card Uses: आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास एटीएम कार्ड होता ही है। डेबिट कार्ड यानि कि एटीएम आपके लिए बेहद काम का होता है। सेविंग खातों अब बैंकों में बढ़ते जा रहे हैं, इससे ये पता चलता है कि डेबिट कार्ड यानि कि एटीएम देश के बड़े तबके के पास होता है

ATM Card Uses: ना समझे मामूली

एटीएम कार्ड को हम लोग मामूली समझते हैं और इस पर मिलने वाली सुविधाओं को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन असल में ये हैं कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाली फ्री 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा की सुविधा आप उठा सकते हैं। कि बीमा की जानकारी न होने पर काफी कम लोग इस बीमा का लाभ उठाते हैं चलिए जानें जानते हैं कैसे क्लेम मिलता है।

ATM Card Uses: क्लेम मिलेगा ऐसे

जब भी आप किसी बैंक में खाता ओपन कराते हैं तो बैंक अपने हाथों हाथ ATM कार्ड या फिर डेबिट कार्ड देता है। इस बैंक के इस कार्ड को जारी करते ही आपको दुर्घटना या असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पर्सलनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस नॉन एयर बीमा, डेबिट कार्ड वाले को दिया जाता है।

ATM Card Uses: इतना मिलता है इश्योरेंस

इंश्योरेंस कितना मिलेगा ये सब आपके कार्ड पर निर्भर है। उदाहरण के तौर पर आपके पास SBI गोल्ड कार्ड है तो उसको 2 लाख रुपये तक बीमा मिल जाता है।

ATM Card Uses:ऐसे मिलता है बीमा

किसी सरकारी या फिर निजी बैंक के ATM का प्रयोग अगर 45 दिनों से कर रहा है तो वो कार्ड के साथ मिलने वाली बीमा कवर के लिए योग्य होता है। लेकिन ये समय की सीमा सभी बैंकों के लिए अलग-अलग होती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version