Home बिजनेस ATM Installation At Home: घर पर एटीएम लगवाने का सबसे आसान तरीका...

ATM Installation At Home: घर पर एटीएम लगवाने का सबसे आसान तरीका यहां जानें

ATM Installation At Home: अगर आप भी अपने घर एटीएम लगवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करके आप ऐसा कर सकते हैं, यह काम बेहद आसान है, आइए हम आपको ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दे रहे हैं

ATM Installation At Home: अगर आप भी अपने घर एटीएम लगवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करके आप ऐसा कर सकते हैं, यह काम बेहद आसान है, आइए हम आपको ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दे रहे हैं टाटा सहित कई कंपनियां ऐसी हैं, जो बैंकों की तरफ से एटीएम लगाने का काम करती हैं।

20,000 रुपये की कमाई करना होगा आसान

एटीएम से अगर हर दिन 50 ट्रांजैक्शन होते हैं तो हर माह करीब 20,000 रुपये की कमाई भी हो सकती है। 300 ट्रांजैक्‍शन हो तो सवा लाख रुपये महीने।

ऑनलाइन आवेदन के लिए हैं ये कंपनियां

इन कंपनियों में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन कंपनियों के नाम हैं टाटा इंडीकैश (TATA Indicash), मुथूट एटीएम (Muthoot ATM), India1 ATM, हिताची एटीएम (Hitachi ATM)।

मुथूट एटीएम से कोन्टेक्ट के लिए कंपनी की वेबसाइट www.muthootatm पर जाएं और आवेदन करें। 1
फिर वेबसाइट पर इन्क्वारी का ऑप्शन पर टैप करें और अब बिजनेस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म मिलेगा, फिर इसके भरकर आप एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एटीएम लगवाने के लिए इतनी चाहिए जगह

अगर घर पर एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 50 वर्ग फीट से लेकर 100 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए और अगर आपके पास यह जगह नहीं है, तो आप जगह को किराए पर भी ले सकते हैं। एटीएम लगवाने के लिए ग्राउंड फ्लोर को ज्यादा तवज्जों दी जाती है। इसके अलावा यह जगह ऐसी होनी चाहिए जहां पर लोगों का आवाजाही  काफी ज्यादा हो।

एटीएम लगवाने के लिए इन बातों का रखे ध्यान

साथ ही एटीएम मशीन के बाहर लोगों के खड़े रहने के लिए कम से कस 4-5 लोगों के खड़े होने की जगह होनी चाहिए एक ही बैंक का दूसरा एटीएम वहां से कम से कम 100 मीटर दूर होना चाहिए 24 घंटे बिजली की सुविधा होनी चाहिए

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version