Home बिजनेस August Bank Holidays: फटाफट निपट ले जरूरी काम, अगस्त के महीने में...

August Bank Holidays: फटाफट निपट ले जरूरी काम, अगस्त के महीने में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां, देखें लिस्ट

August Bank Holidays: अगस्त के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो फटाफट से हटा लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

August Bank Holidays
August Bank Holidays

August Bank Holidays: अगस्त के महीने की शुरुआत कुछ दिनों बाद होनी है। अगस्त में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहेगी। अगर आपको बैंकों से फटाफट निपटा दीजिए, वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। अगस्त के महीने में कई पर्व और त्योहार है, ऐसे में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। तो आईए जानते हैं अगस्त के महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक…

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, हर महीने के दूसरे/ शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. जबकि हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश भी होता है। त्योहारों पर बैंकों में काम नहीं होता । बैंकों में छुट्टियां अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग दिन रहेगी इसलिए बैंक जाने से पहले आपको एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लेना चाहिए।

अगस्त के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (August Bank Holidays)

3 अगस्त- केर पूजा , त्रिपुरा (रविवार)
8 अगस्त- सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग लो रम फाट त्योहार
9 अगस्त- रक्षाबंधन
10 अगस्त- रविवार
12 अगस्त- दूसरा शनिवार
13 अगस्त- मणिपुर , देशभक्त दिवस
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
17 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- जन्माष्टमी , पारसी नव वर्ष गुजरात , महाराष्ट्र
24 अगस्त-रविवार
26 अगस्त-गणेश चतुर्थी कर्नाटक और केरल (चौथा शनिवार)
27 अगस्त- गणेश चतुर्थी आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना
28 अगस्त- नुआखाई ओडिशा, पंजाब , सिक्किम
31 अगस्त रविवार

Bank User इन Online सेवाओं की ले सकते है Help

बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।

 

ऑनलाइन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। अगर आप मोबाइल बैंकिंग या एटीएम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इस पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। अगर आपको बैंकों में जाकर कोई काम करना है तो फटाफट निपटा लीजिए वरना बाद में आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

Also Read:Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 24 जून तक इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version