Bank Holidays In March 2024: जरूरी काम करने से पहले ही जानें मार्च में कितने दिन खुलेंगे बैंक और कितने दिन रहेंगे बंद

Bank Holidays In March 2024: मार्च के महीने में कई त्योहार है और शनिवार-इतवार भी है। अगर आपको भी अपने बैंक संबंधित कामों का निपटाना है तो इन छुट्टियों के बारें में जान लिजिए

Bank Holidays In March 2024: फरवरी महीना अब बस 2-3 दिन का और है, मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। पूरे14 दिनों तक ही मार्च के महीने में बैंक बंद रहेंगे। और इसके साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार तो ही है पर साथ में होली का पर्व भी मार्च के महीने में है। बता दें कि कई क्षेत्रीय त्योहारों के कारण देश में अलग-अलग जगहों पर 14 दिन तक मार्च में बैंकों में छुट्टियां रहेगी। अगर मार्च में आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो तो ऐसे में आपको ये पता कर लेना चाहिए कि किस दिन बैंक बंद रहेगा और किस दिन खुलेगा, आइए जानते हैं..

मार्च में इन दिनों बंद रहेगा बैंस

1 मार्च-

शुक्रवार, 1 मार्च को चापचर कुट की वजह से मिजोरम में सभी बैंक बंद रहेंगे।

3 मार्च-

रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

8 मार्च

महाशिवरात्रि पर्व की वजह से 8 मार्च को देश के सभी जगहों में बैंक बंद रहेंगे।

9 मार्च

दूसरा शनिवार पड़ेगा और इस दिन बैंक बंद रहेगें

10 मार्च-

10 मार्च को रविवार की वजह से फिर बैंक बंद रहेंगे।

17 मार्च

रविवार होने की वजह से फिर बैंक 17 मार्च को बंद रहेंगे।

22 मार्च

बिहार दिवस होने की वजह से पूरे बिहार में 22 मार्च को बैंकों में अवकाश रहेगा।

23 मार्च

23 मार्च को चौथा शनिवार है और इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

24 मार्च

चौबीस मार्च को रविवार है इस दिन भी बैंक बंद रहेगे।

25 मार्च

25 मार्च का होली का दूसरा दिन है यानी कि इस दिन देश में धुलेटी/धुलण्डी की होली का पर्व होता है इसके कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

26 मार्च

छब्बीस मार्च को याओसांग/होली है और यह दिन बिहार, मणिपुर और ओड़िशा में मनाया जाता है और इस दिन यहां बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च

27 मार्च को होली के दिन बिहार में बैंकों का अवकाश रहेगा।

29 मार्च

उनतीस मार्च को गुड फ्राइडे है और इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

31 मार्च

इकतीस मार्च महीने का आखिरी दिन है इस दिन रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles