Home बिजनेस Best Health Insurance Policy For Senior Citizen: बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस...

Best Health Insurance Policy For Senior Citizen: बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी है तो इससे बेस्ट विकल्प कोई नहीं

Best Health Insurance Policy For Senior Citizen: घर में बुजुर्ग माता-पिता है तो उनके लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कौन सी रहेगी, चलिए बताते हैं..

Senior Citizen Health
Senior Citizen Health

Best Health Insurance Policy For Senior Citizen: घर में बड़े बुजुर्गों की जिम्मेदारी काफी होती है, ऐसे में आपको उनकी हेल्थ के लिए कोई खास प्लान लेना होता है। पर कंपनियां इतनी सारी है कि कन्फयूजन बढ़ जाती है कि कंपनी का प्लान और किस का नहीं आज हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं

1. Star Health Senior Citizens Red Carpet Health Insurance Policy

1 या 3 सालों के लिए ये पॉलिसी काफी फायदेमंद है। इस पॉलिसी में बीमित राशि 1,00,000 रुपये या 2,00,000 रुपये या फिर 3,00,000 रुपये, से लेकर 20,00,000 रुपये तक की का बीमा राशि ऑप्शन मिलता है। फ्लोटर आधार का भी फायदा आप इस पर उठा सकते हैं, जिसके अंतर्गत जीवनसाथी और उनके बच्चे भी शामिल होते हैं।

इस प्लान में बीमारी, चोट या दुर्घटनाओं के कारण 24 घंटे से अधिक की अवधि के लिए अस्पताल का सारा खर्च कवर होता है साथ ही10 लाख रुपये तक की बीमित राशि वालों के लिए ICU फीस के रूप में बीमित राशि का केवल 2% तक ही देना होता है। इस पॉलिसी में रोबोटिक सर्जरी, इंट्रा विट्रियल इंजेक्शन, ओरल कीमोथेरेपी जैसे ट्रिटमेंट के लिए किए गए खर्च को भी कवर किया जाता है।

2. Niva Bupa रीअश्योर 2.O स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Niva Bupa Reassure 2.O Health Insurance Policy)

इस प्लान में 61 साल की माता के और 66 साल के पिता के लिए 5 लाख रुपये का सालाना कवर मिलेगा। यह प्लान 5 लाख रुपये तक का होगा जिसमें आपको हर महीने 4896 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इस प्लान में 270 कैशलेस हॉस्पिटल भी शामिल होगें।

पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद भी शामिल है। उपचार की अवधि कवर किए गए अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले और अस्पताल से छुट्टी मिलने के 180 दिन बाद तक है।

3. टाटा एआईजी हेल्श इंश्योरेंस पॉलिसी (TATA AIG Health Insurance Policy)

टाटा एआईजी स्वास्थ्य बीमा सीनियर सिटीजन के लिए 60 साल से 65 वर्ष के लोगों को अच्छी हेल्थ कवरेज भी दिया जाता है। 3 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की बीमा राशि के कई विकल्प उपलब्ध हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version