Home बिजनेस Best Pension Idea: हर महीने के चाहिए क्या 50000 रुपये पेंशन, तो...

Best Pension Idea: हर महीने के चाहिए क्या 50000 रुपये पेंशन, तो बस इस उम्र में करें निवेश, हो जाएंगे वारे-न्यारे

Best Pension Idea: अगर आप 40 साल की उम्र में है और आप हर महीने 50000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आप बस एक छोटा सा काम करिए और बस बुढ़ापे की टेंशन खत्म कर दिजिए

Post Office Scheme
Post Office Scheme

Best Pension Idea: बुढ़ापे में कोई परेशानी ना हो ये हर कोई चाहता है, पर उसके लिए कुछ प्लान करना होता है और वो प्लानिंग क्या है ये आपको बताएंगे। हर कोई अपने किए गए निवेश पर अच्छा रिर्टन चाहते है तो ये स्कीम के लिए आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकती है आज हम आपको बेस्ट इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपकी मंथली पेंशन 50 हजार फिक्स हो जाएगी।

Best Pension Idea: नेशनल पेंशन सिस्‍टम है ये

रिटायरमेंट की प्‍लानिंग हर कोई करता है और अगर आप भी मोटी पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्‍टम एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। NPS एक सरकारी स्‍कीम है और ये स्‍कीम रिटायरमेंट प्‍लानिंग के हिसाब से बहुत ज्‍यादा लोकप्रिय है। इसे ज्यादातर लोग लेना पसंद करते हैं।

Best Pension Idea: 

NPS एक ऐसी योजना है, जिसके तहत कोई भी नागरिक 18 से 70 साल के बीच निवेश कर सकता है, आपको बता दें कि एनपीएस में आप जो भी कंट्रीब्‍यूशन करते हैं, वो पैसा दो हिस्‍सों में बंट जाएगा।

इतने सालों तक करना होगा निवेश

रिटायरमेंट पर आप 60 फीसदी अमाउंट एकमुश्‍त ले सकते हैं और 40 प्रतिशत एन्‍युटी में जाएगा. इस एन्‍युटी अमाउंट से आपकी पेंशन तैयार होती है और आपको 40 की उम्र में कम से कम 15,000 रुपये महीने निवेश करना होगा और यह निवेश आपको 65 साल की उम्र तक करना होगा।

इसका मतलब है कि 15,000 रुपये मंथली 25 सालों तक निवेश करना होगा। आप कुल 45 लाख रुपये का निवेश करेंगे।

अगर इस अमाउंट पर 10 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिला तो 1,55,68,356 रु ब्‍याज  आपको दिया जाएगा। इस तरह से हिसाब  को समझा जाए तो यह 45,00,000 + 1,55,68,356 = 2,00,68,356 रु का कॉपर्स तैयार हो जाएगा।

आपको इसका 60 प्रतिशत यानी 1,20,41,013 रु एकमुश्‍त मिल जाएगा तो बचा हुआ 40 फीसदी यानी करीब 80 लाख रु एन्‍युटी में जाएगा और अगर इस राशि पर 8 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो मंथली पेंशन आपकी 53,516 रु होगी यानी कि 50 हजार से भी उपर की आपकी किश्तें बंध जाएगी।

इस तरह आप कुछ ही सालों के निवेश में 50 हजार मंथली के हकदार बन जाएगें और बुढ़ापे से जुड़ी सभी परेशानियों की टेंशन भी इसी के साथ खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़े- http://iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की हुई धांसू लॉन्चिंग, जानें क्या हैं नए फीचर्स और कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version