Home बिजनेस Buy Gold or Silver On Dhanteras: धनतेरस पर क्या खरीदें? गोल्ड या...

Buy Gold or Silver On Dhanteras: धनतेरस पर क्या खरीदें? गोल्ड या चांदी? किसमें कमा सकते हैं ज्यादा

Buy Gold or Silver On Dhanteras: ज्यादातर लोग आजकल इंवेस्टमेंट करके मोटा फायदा चाहते हैं, इसलिए लोग अलग-अलग चीजों में पैसा लगाते हैं और इस नजरिये से सोना और चांदी में भी निवेश बेहतर विकल्प हो सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं धनतेरस से पहले या धनतेरस पर किसमें करें ज्यादा फायदे के लिए निवेश

Buy Gold or Silver On Dhanteras: फेस्टिवल सीजन शुरु हो चुका है और कुछ ही महीनों में देश में दिवाली का त्योहार भी मनाया जाएगा और दिवाली से पहले लोग धूमधाम से धनतेरस का पर्व भी मनाते हैं। वहीं धनतेरस के मौके पर लोग सोना और चांदी में भी इंवेस्टमेंट करते हैं। धनतेरस इस साल 10 नवंबर की है। वहीं अभी धनतेरस का पर्व आने में करीब 50 दिन का वक्त बाकी है। ऐसे में धनतेरस से पहले गोल्ड में इंवेस्ट करना ज्यादा बेहतर रहेगा या फिर चांदी में इंवेस्ट करना? आइए जानते हैं इसके बारे में…

Buy Gold or Silver On Dhanteras: सोना और चांदी

सोना और चांदी दोनों में निवेश करना सुरक्षित ही माना जाता है। और अगर इन त्योहारों में आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे कि सोना और चांदी दोनों में क्या बेहतर विकल्प हो सकता है।

1. आपको सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि एक साल में किस धातु ने ज्यादा रिटर्न दिया है, गोल्ड या फिर चांदी ने, दोनों का कंपेरिजन करना है। सोना या चांदी में से किसी एक को चुनने से पहले उसका पिछला दस वर्षो का रिकॉर्ड जरूर देख लें।

2. इसके साथ ही सोना और चांदी की धनतेरस से पहले के तीन महीने की कीमतों को अच्छी तरह से जांच परख ले और फिर इन कीमतों पिछले पांच सालों में क्या-क्या रेट रहे उसको कंपेयर करें फिर इसके बाद ये अंदाजा लगाएं कि धनतेरस की अवधि के दौरान किस धातु (सोना या चांदी) ने ज्यादा रिटर्न दिया है।

3. सोना और चांदी में निवेश से पहले आप अपना बजट जरूर चेक करें। अभी की बात करें तो सोने की कीमतें करीब 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं चांदी की कीमत करीब 75 हजार रुपये प्रति एक किलो है और ऐसे में आपका बजट कितना हो सकता है इसके हिसाब से भी सोना और चांदी में से किसी को चुना जा सकता है।

4. अमेरिकी डॉलर का अभी रुपये की कीमत पर काफी फर्क पड़ता है, और फिर यही कीमतें सोने और चांदी पर प्रभाव डालते है। ऐसे में ये खास ध्यान रखनी वाली बात है कि अभी इसकी वर्तमान में क्या स्थिति है और आगे आने वाले समय में कोई बदलाव भी हो सकता है या नहीं, ये आंकलन करके भी इसमें इंवेस्ट किया जा सकता है।

5. लॉन्ग टर्म में निवेश चाहते हैं तो हमेशा इंवेस्टमेंट से पहले ट्रैक रिकॉर्ड को चेक करें कि किस धातु में कितनी घट या चढ़ है

6. चांदी एक तरह की औद्योगिक धातु है और कई हरित प्रौद्योगिकियों से भी जुड़ी है, इसलिए चांदी में निवेश करके आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इसका उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों और 5जी बुनियादी ढांचे के विद्युतीकरण के लिए भी चांदी की लोडिंग में भी ज्यादा है, इसलिए कीमत बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है।

Also Read-

https://vidhannews.in/business/pm-kusum-yojana-government-get-90-percent-subsidy-to-buy-solar-pumps-apply-like-this-22-09-2023-70445.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version