
Bye Bye To 2000 Note: आज 30 सितंबर है, और आरबीआई के ऑर्डर के मुताबिक 2 हजार का गुलाबी नोट अब सिर्फ सपने में रह जाएगा क्योंकि आज के बाद ये बाजार या फिर आपकी जेंब में नहीं दिखेगा क्योंकि यह सिर्फ आज का ही मेहमान रह गया है। गौरतलब है कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करने या डिपॉजिट करने की डेडलाइन दी गई थी जो आज पूरी हो जाएगी। इसके बाद इस नोट का क्या होगा ये सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा, तो चलिए जानते हैं…
Bye Bye To 2000 Note: क्या कल से नोट सिर्फ रद्दी
अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट है तो जल्दी करिए आज 30 सितंबर है, जिसके बाद इस नोट को कोई नहीं पहचानेगा, ये नोट बेकार हो जाएंगे। इसकी वैल्यु नहीं रहेगी सभी के मन में ये विचार है कि आज डेडलाइन के बाद इनका क्या होगा? 30 सितंबर, 2023 ये वही तारीख जिसके बाद 2,000 रुपये के नोटों की कीमत जीरो हो जाएगी, तो आपको बता दें कि इस बारे में RBI की तरफ से कोई स्पष्टता नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है कि कि RBI ने 2000 रुपये के नोट की लीगल टेंडर स्टेटस को अभी वापस नहीं लिया है।
Bye Bye To 2000 Note: RBI ने दी जानकारी के मुताबिक
इसका मतलब यह है कि डेडलाइन खत्म होने के बाद भी 2,000 रुपये का नोट लीगल करेंसी बना रहेगा और आप इसतो बाजार में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कुछ जगहों जैसे पेट्रोल पंप और अमेजॉन पर 30 सितंबर के बाद 2000 के नोट नहीं लिए जाएंगे। वैसे तो अधिकांश नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं, इसलिए 2000 रुपये के नोट डिपॉजिट करने और बदलने की डेडलाइन बढ़ने की संभावना कम ही बताई जा रही है। इसलिए अगर आपके पास भी दो हजार के नोट का स्टॉक है, तो बिना देर किये इन नोटों को आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर या तो एक्सचेंज करा लें या फिर आप इसको जमा करवा दें।
यह भी पढ़े
https://vidhannews.in/business/lic-for-senior-citizen-to-get-monthly-pension-know-benefits-and-other-details-30-09-2023-27988.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।