Home बिजनेस CNG Price Cut : ग्राहकों को बड़ी राहत, दिल्ली एनसीआर में 2.50...

CNG Price Cut : ग्राहकों को बड़ी राहत, दिल्ली एनसीआर में 2.50 रु किलो सस्ती हुई सीएनजी गैस, नई कीमत जानें यहां

CNG Price Cut : दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में कटौती कर दी गई है। 7 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से लागू मानी जाएगी।

CNG Rate Cut: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। महंगे सीएनजी से राहत देते हुए नई कीमतें आज 7 मार्च 2024 से कम कर दी है। बता दें कि दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की घोषणा कर दी गई है और इसी के साथ ही ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती का एलान कर दिया गया है।

सीएनजी गैस 2.50 रुपये प्रति किलो हुई सस्ती

गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर में सिटी सीएनजी के दामों में समीक्षा करने के बाद गैस के दाम घटाने का फैसला लिया है। बता दें कि दिल्ली में पहले सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये किलो थी पर अब ये घट कर 74.09 रुपये प्रति किलो कर दी गई है। इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी की कीमत 81.20 रुपये प्रति किलो है तो वहीं 78.70 रुपये प्रति किलो हो गई है।

गुरुग्राम में भी मिलेगी सस्ती गैस

नोएडा और गाजियाबाद के अलावा गुरुग्राम में भी सीएनजी की कीमतों को घटाने का फैसला कर दिया गया है। गुरुग्राम में पहले सीएनजी की कीमत 82.62 रुपये प्रति किलो फिर यह घटकर 80.12 रुपये प्रति किलो हो गई है। रेवाड़ी में पहले कीमत 81.20 रुपये प्रति किलो तो अब 78.70 रुपये प्रति किलो हो गई है इसके अलावा करनाल और कैथल में 82.93 रुपये से कीमत घटकर तो अब 80.43 रुपये प्रति किलो कर दी गई है। 7 मार्च 2024 से कीमतों में कटौती को सुबह 6 बजे से लागू कर दी जाएगी।

नैचुअरल गैस की कीमतों में कटौती के बाद सिटी गैस कंपनियों जैसे महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी मंगलवार को राहत देते हुए सीएनजी की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया था। इसके साथ ही एमजीएल मुंबई और आसपास के इलाको में सीएनजी सप्लाई करती है।

और पढ़े- Paytm Fastag New Update: पेटीएम फास्टैग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यहां जानें कि 15 मार्च के बाद ये चलेगा या नहीं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version