Home बिजनेस Paytm Fastag New Update: पेटीएम फास्टैग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यहां...

Paytm Fastag New Update: पेटीएम फास्टैग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यहां जानें कि 15 मार्च के बाद ये चलेगा या नहीं

Paytm Fastag New Update: कंपनी नें 15 मार्च की तारीख लास्ट दे रखीं है, पर अब यूजर्स इस बात को लेकर परेशान है कि 15 तारीख के बाद क्या होने वाला है, आइए जानते हैं

Paytm Fastag New Update: Fastag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन का सिस्टम है और इसके बंद होने पर यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि अब Paytm Fastag यूजर्स के बीच में भी बड़ी कंफ्यूजन है। Paytm Fastag पर कंफ्यूजन पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूजर्स जानना चाहते हैं कि क्या उनका Paytm Fastag का आने वाले समय में क्या हौगा। और इसी कन्फयूजन को लेकर Paytm ने एक बड़ी जानकरी शेयर की है तो चलिए यूजर्स के मन में कई सवाल है, आइए जानते हैं उनका जवाब

Paytm Fastag New Update: पेटीएम पर दी जानकारी

वैसे तो Paytm App पर कंपनी ने टॉप पर एक Important Update नाम से एक टैग लगाया है और यहां यूजर्स अपने अधिकतर सवालों के जवाब भी जान सकते हैं। Paytm ने दी जानकारी ही है कि Paytm App पर बताया है कि  15 मार्च के बाद भी Paytm Fastag काम करेगा, पर आप उसमें आप मनी एड या रिचार्ज नहीं कर पाएंगे और अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं कि Paytm Fastag का क्या होगा तो बता दें कि आप इसका इस्तेमाल करें या ना करें फिर भी अपना अमाउंट निकाल सकते हैं।

क्या सिक्योरिटी मनी मिलेगी वापस?

Paytm Fastag को बंद कराने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा और इसके बाद आपकी रकम रिफंड कर दी जाएगी। Paytm Fastag को डिएक्टिवेट कराने के बाद बड़ा सवाल बहुत से यूजर्स के मन में आता कि सिक्योरिटी मनी का क्या होगा? कंपनी सिक्योरिटी मनी भी रिफंड कर रही है।

नया Fastag खरीदने के लिए

Paytm Fastag को बंद कराकर उसे अपनी कार के विंडस्क्रीन पर हटा दीजिए और फिर इसके बाद आप नया Fastag खरीद सकते हैं। बता दें कि इसके लिए कई बैंक उपलब्ध हैं। Fastag को घर बैठे भी ऑर्डर किया जा सकता है। ज्यादातर बैंक इसे ऑनलाइन खरीदने का मौका दे रहे हैं

इतने देने होंगे पैसे

HDFC आदि से खरीदने पर 250 रुपये की पेमेंट करनी होगी। Fastag अगर आपका बंद हो जाता है और फिर आप टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं, तो आपको डबल टोल टैक्स की पेमेंट करनी पड़ सकती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version