
CNG Pump Finding Tips: कभी आप कहीं आइटिंग के लिए जा रहे हैं और अचानक से सीएनजी कम का इंडिकेशन आपको आने लगे तो आपकी पहली प्रतिक्रिया यही होगी कि कहीं आस पास कोई सीएनजी पंप मिल जाएंगे ऐसे में आप क्या करेंगे अगर वो जगह आपके लिए अनजान है।
अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए आपको काफी मशकत्त करनी पड़ती है। क्योंकि आपको उस सीएनजी पंप की लोकेशन पता नहीं होती और शहर के ज्यादातर लोग ठीक से रास्ता नहीं बता पाते , तो आप परेशान ना हो, हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप आसानी से अपने नियर बाई का पंप (CNG Pump Finding Tips) ढूंढ सकते है, तो चलिए जानते हैं..
CNG Pump Finding Tips: गूगल मैप और iOS फोन
हम आपके लिए गूगल मैप में सीएनजी पंप की लोकेशन को सेव करने का बेहद ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल मैप को अपने एंड्रॉइड या फिर आईओएस डिवाइस पर क्लिक कर ओपन करें और इसके बाद फिर आप सर्च बार ऑप्शन या फिर जूम इन ऑप्शन पर टैप करें
इसके बाद आप मैप के जरिए जिस भी आसपास की लोकेशन को मार्क करना चाहते हैं, उसे सर्च करें और फिर वहां टैप करके कुछ सेकंड इंतजार करें। प्रोसेसिंग होने के बाद कई विकल्प आपके सामने आ जाएंगे और जो भी लोकेशन आपने मार्क की है वो फिर आप करेक्टली सर्च आसानी से कर पाएंगे।
अब इसके बाद आपको उस प्लेस का डिटेल पेज दिखने लगेगा, उसके बाद फिर स्क्रीन पर दिखने वाले Save ऑप्शन पर आपको टैप करना होगा और आपका इससे काम हो जाएगा और फिर आप सेव लोकेशन को कर आसानी से नजदीकी सीएनजी पंप तक पहुंच सकते हैं।
और पढ़े- Natural Gas Price Cut: सरकार ने घटाए नेचुरल गैस के दाम, CNG और PNG पर ये पड़ेगा असर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे