Home बिजनेस DDA Flats Launching: अब मकान का सपना होगा पूरा, 40000 फ्लैट में...

DDA Flats Launching: अब मकान का सपना होगा पूरा, 40000 फ्लैट में होगा आपका भी आशियाना, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

DDA Flats Launching: डीडीए ने सस्ते घर देने के लिए हाउसिंग स्कीम पेश की है, सिर्फ 11.5 लाख रुपये से शुरू होकर करोड़ों की कीमत के फ्लैटों को बेचा जाएगा।

DDA Housing Scheme
DDA Housing Scheme

DDA Flats Launching: दिल्ली में रहने वाले अब आम से खास सभी का सपना पूरा होगा। आज हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। जल्द ही डीडीए 40 हजार फ्लैट निकालने जा रही है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) 3 स्कीमों को लॉन्च करेगी और इसमें लोगों को अफोर्डेबल और मिडिल इनकम और हाई इनकम ग्रुप में फ्लैटों को आंबटित किये जाएंगे।

डीडीए स्कीम का बेसब्री से इंतजार करने वालो के लिए ये एक बड़ी ऑफर है। इससे पहले आई सभी योजनाओं में लोगों के घर का सपना पूरा हो गया है। इस बार भी डीडीए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है, लो प्राइस से लेकर हाई प्राइस तक सभी फ्लैट निकाले गए हैं। इन फ्लैटों में लो प्राइस से लेकर हाई प्राइस फ्लैट

DDA Flats Launching: सस्ता घर हाउसिंग स्कीम

यहां सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 (Sasta Ghar Housing Scheme) के लिए डीडीए ने मंजूरी दे दी है। अथॉरिटी के मुताबिक लो इनकम ग्रुप को अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के माध्यम से एलआईजी (LIG) और ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट सस्ते रेटों में निकाले जाएंगे इनमे रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला, सिरसापुर, लोकनायकपुरम में ये फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आबंटित किये जाएंगे। इस स्कीम के माध्यम से लगभग 34 हजार फ्लैटों को उपलब्ध कराया जाएगा।

जनरल हाउसिंग स्कीम

डीडीए की जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 की बात करें तो जसोला, नरेला और लोकनायकपुरम में एचआईजी (HIG), एमआईजी (MIG), एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को बनाया जाएगा। इस स्कीम में फ्लैट की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी और इस स्कीम में 5400 फ्लैट को खरीदने का मौका मिलेगा।

द्वारका हाउसिंग स्कीम

द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 की बात करें तो इसमे एचआईजी, एमआईजी और कई बड़े फ्लैट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सेक्टर 14, 16बी और 19बी में भी उपलब्ध रहेंगे। इनको बेचने के लिए डीडीए ई नीलामी करेगा और जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम में 173 फ्लैट बेचे जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 1.28 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी।

इन हाउसिंग स्कीमों में आपको कैटगरी वाईज फ्लैट दिए जाएंगे और इन फ्लैटों की आंबटन प्रकिया के टर्म और कंडिशन के अनुसार इन फ्लैटो को खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें- http://Youtuber Popularity Tips: बनना है एल्विश यादव या कोई बड़ा यूट्यूबर जैसा, तो जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स, बढ़ेंगे सब्सक्राइबर ही सब्सक्राइबर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version