Home बिजनेस Delhi Metro Ticket: दिल्ली मेट्रो का टिकट इस App से लेना बेहद...

Delhi Metro Ticket: दिल्ली मेट्रो का टिकट इस App से लेना बेहद आसान, जानें प्रोसेस स्टेप वाइज यहां

Delhi Metro Ticket: मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट लेना अब और भी आसान हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपनी टिकट सेवा को ‘वन दिल्ली’ मोबाइल ऐप से जोड़ दिया है।

Delhi Metro Ticket: दिल्ली मेट्रो को टिकट फोन पर लेना अब बेहद आसान हो गया है। डीएमआरसी ने एक ऐप को लॉन्च किया है और इस एक ऐप की मदद से यूजर्स ना केवल मोबाइल पर आसानी से QR Code Ticket जनरेट कर सकेंगे, जबकि लॉकर बुकिंग और शॉपिंग की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि इस पर ज्यादातर 6 लोगों के लिए QR Ticket जनरेट करने की सुविधा हैं।

इससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी और उन्हें लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। इसके साथ डीटीटी बस में भी इस ऐप से टिकट लिया जा सकता है। अब तक डीटीसी बसों के लिए इस्तेमाल में लाये जा रहे ‘वन दिल्ली’ ऐप को मेट्रो के टिकट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा तो चलिए आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में डिटेल्स में…

Delhi Metro Ticket: स्टेपवाइड प्रोसेस

‘वन दिल्ली’ मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर रजिस्टर करें।

Tickets के ऑप्शन पर जाएं और Metro Ticket पर क्लिक करें।

अब आपको जहां जाना है. वहां का स्टेशन और टिकट की तादाद सलेक्ट करें।

इसके बाद Pay पर क्लिक करके पेमेंट करें।

आपके सामने पेमेंट के कई ऑप्शन खुल जाएंगे।

अपनी सहूलियत के मुताबिक ऑप्शन का चुनाव करें। आपका टिकट आपको मिल जाएगा।

यात्री 1 से लेकर 6 पैसेंजर तक के लिए QR टिकट को जनरेट आसानी से करवा सकेंगे और इसका चार्जेस मोबाइल से ही पे कर पाएंगे। परिवार के साथ या फिर बच्चों के साथ आप सभी के लिए ये फीचर काफी काम आएगा आप फोन पर ही मेट्रो का टिकट बुक करा सकते हैं।

और पढ़े- IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड में बनाएं अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन डे, IRCTC लेकर आया सस्ता घूमने का पैकेज, जानें डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version