FASTag KYC: अपने फोन से बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर पूरी करें फास्टटैग केवाईसी, 29 फरवरी है आखिरी तारीख

FASTag KYC: FASTag की केवाईसी को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बेहद ही आसान स्टेप्स फॉलो करके आप फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

FASTag KYC: टोल फीस देने में किसी तरह की देरी ना हो, इसी के मद्देनजर FASTag को लॉन्च किया गया था। ये बेहद ही आधुनिक और सुविधाजनक टेक्नॉलोजी है, पर अब अब NHAI ने FASTag की KYC के लिए एक डेडलाइन फिक्स कर दी है, इसके मुताबिक 29 फरवरी 2024 तक सभी यूजर्स को FASTag यूजर्स को केवाईसी करानी अनिवार्य कर दी है।

यदि आप भी FASTag की केवाईसी को लेकर कन्फयूज है कि कैसे कराएं तो आज की खबर में हम फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के सिम्पल स्टेप्स के बारे में बताएंगे। FASTag यूजर होने के बावजूद अगर आपने KYC नहीं कराई है तो घर बैठे आप इस काम को कर सकते हैं, तो चलिए जानते है उन आसान स्टेप्स के बारे में..

FASTag KYC: फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

  • सबसे पहले फोन या लैपटॉप पर गूगल ब्राउजर पर जाकर fastag.ihmcl.com लिख कर टैप करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से इस पर लॉगिन करें।
  • अब आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसके जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के बाद एक डैशबोर्ड का मेन्यू सामने आयेगा उसमें “My Profile” में जाएं।
  • अब यहां पर ‘KYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद कस्टमर टाइप के विकल्प का चयन करें
  • अब आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जानकारी देकर KYC पूरा करें।
  • अब Declaration वाले ऑप्शन को देकर बैंक को सेलेक्ट करें।
  • इसके लिए आपको www.netc.org.in/request-for-netc-fastag पर जाना होगा।
  • फिर NETC FASTag में से अपने बैंक का चयन करें और इसके बाद आप FASTag जारी करने वाले बैंक की साइट पर आ जाएंगे।
  • अब एक बार फिर से लॉगिन करें।
  • KYC को अपडेट कर लें।
  • अगले 7 दिनों में आपका KYC प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।
  • आप चाहे तो fastag.ihmcl.com पर लॉगिन करे केवाईसी का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

इस तरह आप ड्यू डेट से पहले अपने फास्टटैग की केवाईसी कर पाएंगे।

Also Read- Youtube Fake Videos: यूट्यूब पर फेक वीडियो की पहचान करना अब आसान, ये टिप्स आएंगे काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles