
Finance Rules Change From 01st Jan, 2025: साल 2024 खत्म होने को है, खत्म होने से पहले बता दें कि आपने अगर अब तक अपने कुछ जरूरी काम नहीं किये है तो जल्द ही पैसों से जुड़े ये जरूरी काम पूरे कर लिजिए, जिससे कि आगे परेशानी ना हो, ये काम हमारी दैनिक चर्या से जुड़े हैं और बेहद ही जरूरी है, चलिए जानते हैं, इनके बारे में
Finance Rules Change From 01st Jan, 2025: जरूर करें ये काम
10 लाख का जुर्माना
सबसे पहले आपको आईटीआर का ये नियम जान लेना चाहिए कि आपको 31 दिसंबर 2024 से पहले ITR में अपनी विदेशी आय और संपत्ति की जानकारी देना जरूरी है, वरना 10 लाख रुपए तक का जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
टैक्स टेंशन खत्म करें
टैक्स विवाद सुलझाने के लिए विवाद से विश्वास योजना का आखिरी दिन 31 दिसंबर 2024 है और इस योजना से आप कम रकम में अपने पुराने विवाद निपटा सकते हैं। पुराने सभी विवादों को खत्म करने का सबसे शानदार मौका है।
ITR में देरी न करें
जो लोग अब तक ITR नहीं भर पाए हैं, अब उनके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है और इसे देर से भरने पर 5,000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए ये काम भी आप समय रहते पूरा कर लें।
जुर्माना और नोटिस से बचें
अपने सभी फाइनेंशियल कामों को समय पर पूरा करें। ऐसा करने से सरकारी नोटिस और जुर्माने से बचा जा सकता है, जो आगे की परेशानी को कम करेगा।
योजनाओं का फायदा उठाएं
योजनाओं के माध्यम से आप पैसों और टैक्स से जुड़े सभी फायदे पा सकते हैं और इससे आप नए साल की बेहतर तैयारी कर सकते हैं और अपना वित्तीय भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। आप ये भी जान लें इन सब के लिए अब वक्त बहुत कम बचा है।
31 दिसंबर से पहले अपने सभी जरूरी काम पूरे कर लें ताकि किसी परेशानी या नुकसान का सामना न करना पड़े। नये साल के आने से पहले आप किसी भी तरह के सरकारी विवाद से बचें और नये साल को खुशी-खुशी मनाएँ।
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हुआ शुरू, जानें क्या है शर्तें और नियम