Home बिजनेस 31 March Financial Deadlines: 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5...

31 March Financial Deadlines: 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 बेहद जरूरी काम, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

31 March Financial Deadlines: 31 मार्च तक कई जरूरी कार्यों की डेडलाइन है और वो सभी काम आपकी लाइफ से बेहद ज्यादा जुड़े हुए हैं, आइए जानते हैं।

31 March Financial Deadlines: वित्त वर्ष 2023-24 31 मार्च को खत्म होने जा रहा है और फिर इसी के साथ 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो जाएगा। यानी कि 31 तारीख आपके पास लास्ट है और उससे पहले कई ऐसे काम हैं, जिनकी डेडलाइन तारीख है ये। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से काम है जो आपको निपटाने हैं..

ये कार्यों डेडलाइन से पहले हैं बेहद जरूरी

1. फ्री आधार अपडेट

अगर आप आधार में कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए फ्री में आधार अपडेट करने का लास्ट चांस है। UIDAI ने इसकी डेडलाइन 14 मार्च रखी है और आप आसानी से अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर इसमें बिना किसी फीस के अपडेट करवा सकते हैं ।

2. एसबीआई (स्पेशल एफडी स्कीम)

400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम जिसका नाम अमृत कलश है वो एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च की है और इस स्कीम को 12 अप्रैल 2023 को शुरू किया था और इसमे आम नागरिकों को 7.10 फीसदी की ब्याज दर तो वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर से लाभ दिया जा रहा था इस स्पेशल एफडी की डेडलाइन भी 31 मार्च 2024 है।

3. एसबीआई होम लोन रेट

ग्राहको को लुभाने के लिए एसबीआई स्पेशल होम लोन कैंपेन लेकर आई है और इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 ही है। इस स्कीम के माध्यम से ग्राहकों को होम लोन पर 65 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की छूट का मौका मिल रहा है।

4. IDBI बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम

आईडीबीआई बैंक भी स्पेशल एफडी स्कीम के तहत निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 दे रहा है और इस स्पेशल स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक तो सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज दर भी दिया जा रहा है और इस स्कीम की डेडलाइन भी 31 मार्च 2024 ही है।

5. टैक्स छूट के लिए निवेश की डेडलाइन

2023-24 में टैक्स छूट के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 31 मार्च 2024 मत भूलिएगा। इस डेट तक पीपीएफ, SSY जैसी स्कीम्स में निवेश करते हैं तो इस वित्त वर्ष में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट का मौका आपको मिलेगा।

और पढ़े- Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या अकाउंट खाता अगले महीने तक ना हो जाएं बंद, 31 मार्च से पहले निपटा लें यह काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version