Gas Agency: सरकार के द्वारा तेजी से गैस के कनेक्शन को बांटा जा रहा है और एलपीजी नेटवर्क को भी बढ़ाया जा रहा है। तेल वितरक कंपनियां काफी बड़ी संख्या में गैस एजेंसियां बांट रही है और आप भी इन गैस एजेंसियों को ले सकते है और अपनी कमाई के रास्ते को बढ़ा सकते हैं, आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप इसके अप्लाई कर सकते हैं…
Gas Agency: पूरी तरह है ऑनलाइन
गैस एजेंसी लेने की बेहद आसान है और ये प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। सरकार की तरफ से कुछ नियम और कानून बना रखा है। अगर आप इस नियम और शर्तो का पालन करते है, तो फिर आपको गैस एजेंसी मिल जाती है।
Gas Agency: 4 प्रकार की एलपीजी गैस एजेंसियां
तेल वितरक कंपनियों की बात करें तो ये 4 प्रकार की एलपीजी गैस एजेंसियां देती हैं। इसमें शहरी वितरक, रूर्बन वितरक, ग्रामीण वितरक और दुर्गम इलाकों के लिए वितरक शामिल है। आप आपके क्षेत्र के हिसाब से गैस एजेंसी मिलती है।
गैस एजेंसियां की बात करते है, तो फिर तेल वितरक कंपनियां 4 प्रकार की एलपीजी गैस एजेंसियां देती हैं। इसमें शहरी वितरक, रूर्बन वितरक, ग्रामीण वितरक और दुर्गम इलाकों के लिए वितरक शामिल है। आप आपके क्षेत्र के हिसाब से गैस एजेंसी मिलती है।
एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए पात्रता
एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
एलपीजी गैस एजेंसी गैस लेने के लिए आवेदक का राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो।
आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य किसी तेल वितरक कम्पनी कार्यरत न हो।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।