Home बिजनेस Gold Price Update Today: सोना ने फिर दिया महंगाई का झटका, इतिहास...

Gold Price Update Today: सोना ने फिर दिया महंगाई का झटका, इतिहास में सबसे महंगा बिका

Gold Price Update Today: सोने और चांदी के दाम लगातार रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं। आलम यह है कि सोना इतिहास में सबसे महंगा बिक रहा है। त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के इस भाव से खरीददार निराश नजर आ रहे हैं।

Aaj Ka Sone ka Bhav, Gold news, Gold Price Today, Gold Price Update, Gold Silver Price, Gold Silver Price Today
Gold Price Update Today

Gold Price Update Today, Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोने-चांदी के दाम रॉकेट की रफ्तार से आसमान की ओर भाग रहा है। आलम यह है कि इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी सोना इतिहास में सबसे महंगा बिका। बुधवार को सोने ने महंगाई के अब तक के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। बुधवार को सोना इतिहास में पहली बार 76,500 प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच कर बंद हुआ। इस तरह से सोना लगातार आम आदमी के पहुंच से दूर होते जा रहा है। सोने और चांदी की कीमत में जारी इस उछाल से इसके खरीदार काफी निराश नजर आ रहे हैं।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Update Today) 623 रुपये महंगा होकर इतिहास में पहली बार 76,500 रुपये के पार पहुंचकर 76,553 पर बंद हुआ। यह सोने का अब तक का सबसे उच्चतम रेट है। इसके साथ ही चांदी 1,712 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी के साथ एक बार फिर 91,000 रुपए के पार पहुंच कर 91,512 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच कर बंद हुई।

बुधवार को इतना महंगा हुआ सोना
इस तरह बुधवार (Aaj Ka Sone Ka Bhav) को 24 Carat Gold Rate 623 रुपया महंगा होकर 76,553 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 620 रुपया चढ़कर 76,246 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 571 रुपया तेजी के साथ 70,123 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 467 रुपये उछलकर 57,415 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 365 रुपये उछाल के साथ 44,784 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को ये था सोने-चांदी का रेट 

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में हल्की नरमी दर्ज की गई थी। मंगलवार को सोना 71  रुपये प्रति 10 ग्राम की दर तो चांदी की कीमत में 226 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद सोना गिरकर होकर 75,930 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी तो चांदी 89,800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें-  आपकी सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी? हालिया आंकड़े ने लोगों में खुशी की लहर  

उच्चतम स्तर से सोना 600 रुपये महंगा तो चांदी 2,600 रुपये सस्ती

  • इसके बाद बुधवार को सोना (Gold Price Update Today) अपने अब तक के सबसे उच्चतम रेट से करीब 623 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से उपर पहुंच कर बंद हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले सोने का हाईएस्ट भाव 76,001 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो इसने 14 अक्टूबर 2024 को बनाया था।
  • वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 2,606 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर बंद हुई। चांदी का अब तक का उच्चतम रेट 94,118 रुपये प्रति किलो था जो उसने 29 मई 2024 को बनाया था।

यह भी पढ़ें- रोजाना ₹7 निवेश से पाएं जिंदगीभर ₹60,000 पेंशन, जानें इस सरकारी योजना के बारे में   

(नोट- एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में इसके रेट्स में अंतर दिखता है। इस पर GST समेत अन्य टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version