HCL Tech : शिव नादर आज के समय के काफ़ी जाने माने बिज़्निसमैनों में से एक हैं जो अच सी अल नामक एक टेक्नॉलोजिकल कम्पनी के फ़ाउंडर व सीईओ हैं । शिव नादर ने इस कम्पनी की शुरुआत 1976 में की थी। एक जानी मानी अमअनसी होने के कारण ये लोगों से जुड़ी रहती हैं।
अचसीअल की मार्केट वैल्यू और शेर्ज़ की क़ीमत
अचसीअल की मार्केट वैल्यू की बात करे तो वह कोंपाँय के मुताबिक़ ₹2,81,678 करोड़ की हैं। कम्पनी की अच्छी ख़ासी गुड्विल के कारण उसके शेर्ज़ की क़ीमत भी काफ़ी हद तक अच्छी हैं । 20 अप्रिल 2023 के हिसाब से बीएसई मार्केट में लगभग ₹ 1037.55 हैं व एनएसई मार्केट में ₹ 1037.50 हैं।
कम्पनी के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ पिछले साल कम्पनी की कुल इंकम ₹33,193 करोड़ थी व साली बिक्रियों को मिला कर ₹32,606 करोड़ कमायी की थी । सारे ख़र्चों को इंकम से काटने के बाद कम्पनी को कुल ₹8,969 करोड़ का मुनाफ़ा हुआ ।
कहा हुआ एचसीअल को नुक़सान ?
इस साल एचसीअल ने -1,751 करोड़ ₹ का टैक्स भुगतान किया हैं । टैक्स की रक़म कोई छोटी मोटी नहीं थी, इसी टैक्स के कारण कम्पनी को भारी भरकम नुक़सान का सामना करना पड़ा।
क्या आप जानते हैं 1976 में निर्मित एचसीअल के पीछे की पूरी कहानी
मिक्रोकोंप लिमिटेड में शिरु हुई एचसीअल टेक लिमिटेड ने टेक्नॉलॉजी के शेत्र में एक अलग ही पहचान बनायी हैं । 11-08-1976 को कम्पनी का नाम बदलकर एचसीअल टेक लिमिटेड रखा गया। एक कम्पनी के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण जानकारी होती हैं स्टॉक मार्केट की ।
आए आपको शेयर मार्केट के बारे में बताते हैं-
शेयर का मतलब होता हैं घर में देखलिया
शेयर बाज़ार ऐसा बाज़ार हैं जहाँ कम्पनियों के शेर्ज़ बेचे या ख़रीदे जाते हैं। शेयर मार्केट में भी औरो की तरह लेन देन के मामले होते हैं ।
शेयर दो प्रकार के होते हैं – ईक्युटी और प्रेफ़्रेन्स शेयर।
जैसे जैसे समय बढ़ता जाएगा और लोग शहरीकरण करण की तरह ज़्यादा पढ़ते गये वे स्टॉक व शेयर्स के मोह माया में अंधे हो जाएँगे। स्टॉक व शेर्ज़ के बारे में पढ़ने से आपका दिमाग़ भी खुल हाता हैं।
यह खबर विधान न्यूज़ के साथ इंटर्नशिप कर रहे कशिश नागर ने तैयार की है।
( तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)