Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व बढ़ने के पीछे अभी हाल ही में आई कोविड महामारी भी है। इसके बाद से ही लोग स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को लेकर काफी चिंतित रहने लगे है और तभी से हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की भी डिमांड बढ़ गई है। बता दें कि अपने जीवन का एक जरूरी हिस्सा मानने वाले लोग अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने लगे हैं। अगर आप भी कोई हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं तो कुछ बातों का बेहद ही खास ध्यान रखना होगा, चलिए बताते हैं इसके बारे में
क्या है वेटिंग पीरियड (Health Insurance)
वे लोगों या तो जिनको पहले से कोई बीमारी है या खास सर्जरी के लिए कवरेज की जरूरत होती है, उनके लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को चुनने में वेटिंग पीरियड बेहद ही जरूरी हो जाता है। इसके पीरियड की बात करें तो ये दो से चार साल तक का हो सकता है, इसके अलावा, मैटरनिटी बेनिफिट्स भी इसमे कवर होता है। पॉलिसी के मद्देनजर ये नौ महीने से लेकर तीन साल तक होता है।
इसके अलावा भी मानसिक स्वास्थ्य कवरेज भी वेटिंग पीरियड भी इसके लिए महत्वपूर्ण है जिसके लिए भी वेटिंग पीरियड दो साल तक हो सकती है। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, कैंसर सर्जरी, मोतियाबिंद या फिर हर्निया ऐसी कई बड़ी समस्याओं के लिए भी इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से वेटिंग पीरियड लगाया जाता है।
नेटवर्क अस्पतालों की जानकारी रखें
हेल्थ प्लान को लेने से पहले आप इस योजना के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क अस्पतालों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। नेटवर्क अस्पताल ऐसी स्थिति में कामयाब है जहां वर्तमान हेल्थ प्लान को चलाने की जिम्मेदारी भी होती है। हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में ये बातें अच्छे से जान लेने की जरूरत होती कि बीमा कंपनियां किस तरह की बीमा पॉलिसियां ऑफर कर रहे हैं।
क्या है स्टेबिलटी
इसके अलावा ये भी जान लेना चाहिए कि आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में किन-किन सुविधाओं को शामिल किया गया है या फिर क्या इसके कवर में शामिल की गई है। इससे बढ़िया और बेहतर जानकारी अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में मिलती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।