करना चाहते हैं 2023 में प्रभावित Marketing, तो रखे इन बाटो का ख़ास ध्यान

Marketing से कमाए इस साल ख़ूब पैसा

Marketing पैसा कमाने की बहुत आसान और कमाल का रास्ता हो सकता हैं। मार्केटिंग का मतलब ही हैं लोगों तक अपने प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी पहुँचाना। अपनी कम्पनी के माल का लोगों तक विज्ञापन पहुँचाना। अगर आपकी कोई कम्पनी हैं या आप कोई छोटा-मोटा प्रडक्शन करते हैं या करना चाहते हैं, तो इन बातों का ख़ास ध्यान दे जिससे आप और आपका बिज़्नेस आगे और ऊँचाइयों पर पहुँचे।

Marketing करते समय किन चीजों पर दे ख़ास ध्यान?

अगर आप प्रभावित रूप से मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इन चार चीजों का ख़ास ध्यान दे। इन्हें फ़ॉर पी’ज़ ओफ़ मार्केटिंग भी कहता हैं। ये हैं-

  • प्रॉडक्ट (उत्पाद) – प्रॉडक्ट का अर्थ हैं भी माल और सेवा आप अपनी लक्षित ऑडीयन्स को उपलब्ध करा रहे हैं।इसके कम्पनी को ख़ास ध्यान रखना होता हैं कि उपलब्ध कराए जाने वाला प्रॉडक्ट कस्टमर के स्वाद,पसंद-नापसंद आदि को देखते हुए बनाया जाना चाहिए। इससे कस्टमर का आपकी कम्पनी की ओर प्रभावित हो।
    प्रोडक्ट में सबसे ज़रूरी चीजों का ध्यान रखना होता हैं जो हैं- पैकिंग और लेबल्लिंग।
    -पैकिंग लोगों को अपने तरफ़ देखते ही आकर्षित करती हैं जिससे कस्टमर देखते ही उसकी जानकारी ले।
    -लेबल्लिंग से मतलब हैं कि प्रोडक्ट में इस्तमाल हुई सारी जानकारी उसके पैकेट पर लिखी होनी चाहिए।
  •  प्राइस (क़ीमत) – क़ीमत का भी कस्टमर पर काफ़ी प्रभाव पड़ता हैं। भारत एक ऐसा देश हैं जिसमें हर तरह के लग रहते हैं, चाहे वह अमीर हो या गरीब हो ,दोनो तरह के लोगों को काफ़ी आबादी हैं जिसमें भी ग़रीबों या मध्य-वर्गीय आमदनी के लोग ज़्यादा हैं। किसी भी फ़र्म को अगर सबसे आगे निकलना हैं तो उसको इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा कि हर वर्ग के लोगों की आमदनी को देखते हुए उन्हें अपने प्रॉडक्ट की क़ीमत तय करनी पड़ेगी।
  •  प्लेस (जगह) – जगह का भी मार्केटिंग में एक बहुत अहम महत्व हैं। इसमें फ़र्म को ख़ास ध्यान रखना होता हैं कि आख़िर कहाँ , किस जगह फ़र्म अपना प्रॉडक्ट बेचना या उसका प्रचार करना हैं। प्रचार या मार्केटिंग करने में जगह की बहुत अहम भूमिका होती हैं। मार्केटिंग का प्रचार करना ही काफ़ी नहीं हैं सही जगह का होना भी ज़रूरी हैं।
  • प्रमोशन (विघ्यापन) – प्रचार या विज्ञापन करने का सही तरीक़ा होने पर फ़र्म बहुत आसानी से ऊपर उठ जा हैं। प्रमोशन करने के सही तरीक़े में अगर सही से पैसा खर्च किया जाए और प्रमोशन अच्छे तरीक़े से किया जाए जैसे प्रचार हर जगह तरीक़े से होना चाहिए। प्रभावित प्रचार के तरीक़े-
    ~ प्रचार सादा और सरल होने चाहिए जिससे लोगों को देखते ही समझ आ जाए।
    ~ प्रचार में सारी जानकारी सही से और सच सच मौजूद होनी चाहिए।
    ~ अपनी फ़र्म की एक टैग लाइन उसमें मौजूद करना ज़रूरी हैं।
    ~ टैग लाइन काफ़ी प्रभावित होनी चाहिए।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles