Home बिजनेस Indian Railway: अगस्त-सितंबर में बिहार झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों को...

Indian Railway: अगस्त-सितंबर में बिहार झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, सफर से पहले देखे लिस्ट 

Indian Railway: इंडियन रेलवे के द्वारा बिहार झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को अगस्त सितंबर के महीने में रद्द कर दिया गया है। अगर आपको सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए वरना परेशानी बढ़ सकती है।

Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway: अगस्त सितंबर में अगर आपको ट्रेन से यात्रा करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए। इंडियन रेलवे के द्वारा अगस्त सितंबर महीने में यूपी बिहार झारखंड से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे मेंटेनेंस का काम करने वाला है जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। इसमें मालदा टाउन सूरत रक्सौल हैदराबाद वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

अगर आपको इन ट्रेनों से यात्रा करना है तो एक बार सभी कैंसिल ट्रेनों के लिए चेक कर लीजिए। कई बार ऐसा होता है ट्रेन कैंसिल होती है और हम यात्रा के लिए निकल जाते हैं ऐसे में हमारी परेशानियां बढ़ने लगती है। तो आईए जानते हैं अगस्त सितंबर के महीने में रेलवे ने किन ट्रेनों को किया है कैंसिल…

 

इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें (Indian Railway)

17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त व नौ सितंबर

17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर

17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 21 व 28 अगस्त

17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 24 व 31 अगस्त

07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 30 अगस्त

07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल दो सितंबर

07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल एक सितंबर

07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल चार सितंबर

17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 22 अगस्त

17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस 25 अगस्त

13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस छह सितंबर

13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ सितंबर

धनबाद मंडल के 89 ट्रैक मेंटेनर बनेंगे प्वाइंट्समैन

दूसरी ओर, धनबाद रेल मंडल के 89 ट्रैक मेंटेनर प्वाइंट्समैन बनेंगे। रेल प्रशासन ने ट्रैक मेंटेनर्स के नाम सूचीबद्ध कर अगस्त माह में साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित की है। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री जियाउद्दीन ने दी।

हमारे देश में रोजाना रेलवे के द्वारा हजारों ट्रेन चलाई जाती है और इन ट्रेनों से लाखों की संख्या में रोजाना लोग यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा करना जितना कम खर्चीला होता है उतना ही आरामदायक होता है। आपको अगर अगस्त सितंबर में यूपी बिहार झारखंड की यात्रा करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लीजिए वरना बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read:Indian Railway News: बड़ी खबर! अब केवल रेलवे में सीनियर सिटीजंस को देगा ट्रेन टिकट में छठ का लाभ, 15 मई से लागू होगा नया नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version